
इंदौर। महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने शुक्रवार को नेहरू पार्क (Nehru Park) स्थित निर्माणाधीन स्विमिंग पूल (swimming pool) और लायब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और गति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दोनों निर्माण कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर जनता के लिए प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि नेहरू पार्क परिसर शहर के बीचोंबीच नागरिकों के मनोरंजन और स्पोर्ट्स की दृष्टि से स्विमिंग पूल और अध्ययन हेतु का केंद्र आम जनता के लिए जरुरी है, इसलिए निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान नंदू पहाड़िया, अभय राजनगांवकर, तथा संबंधित अधिकारी नागेंद्र भदौरिया उपस्थित रहे। महापौर ने अधिकारियों को कार्य की दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय में परियोजना पूर्ण की जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved