
डेस्क: गार्मिन ने भारत (India) में अपनी नई प्रीमियम स्मार्टवॉच Garmin Venu X1 लॉन्च (Launched) कर दी है. यह स्मार्टवॉच (Smartwatch) 2 इंच के AMOLED डिस्प्ले, 8 दिन की बैटरी लाइफ और 100 से ज्यादा प्रीलोडेड स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए HRV, SpO2, और स्लीप ट्रैकिंग जैसी कई एडवांस सुविधाएं दी गई हैं. यह कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम फिटनेस-केंद्रित स्मार्टवॉच मॉडल है, जो डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों में हाई-एंड यूजर्स को टारगेट करता है.
Garmin Venu X1 की कीमत भारत में Rs 97,990 रखी गई है. यह दो रंगों- Black और Moss में आती है. स्मार्टवॉच को Garmin India की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India से खरीद सकते हैं.
Garmin Venu X1 में 2 इंच (448×486 पिक्सल) का AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो Always-On मोड को सपोर्ट करता है. इसकी 8mm मोटाई है और केस में सफायर लेंस और टाइटेनियम केसबैक मिलता है. स्मार्टवॉच में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन हैं, जिससे यूजर्स सीधे वॉच से कॉल कर सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं. साथ ही, वॉइस कमांड सपोर्ट के जरिए कई फंक्शन्स को हैंड्स-फ्री तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है.
Garmin Venu X1 को फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें Garmin Elevate हार्ट रेट मॉनिटर, Pulse Ox SpO2 ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस, और बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग जैसी फीचर्स हैं. वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स ऐप्स प्रीलोडेड हैं, जिनमें रनिंग, साइक्लिंग, गोल्फ और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसे मोड शामिल हैं. यह Garmin Coach Plans को भी सपोर्ट करती है ताकि यूजर्स अपने फिटनेस गोल्स के अनुसार ट्रेनिंग कर सकें.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, एएनटी+, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और BeiDou सिस्टम का सपोर्ट है. वॉच में 32GB स्टोरेज, गार्मिन पे, स्पॉटिफाई, डीजर, अमेजन म्यूजिक इंटीग्रेशन और 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
गार्मिन के अनुसार, Venu X1 स्मार्टवॉच मोड में 8 दिन तक चल सकती है. वहीं, GPS-ओनली मोड में 11 दिन और GNSS मोड में करीब 16 घंटे का बैकअप देती है. यह Garmin Connect ऐप के साथ काम करती है, जिससे यूजर्स अपनी हेल्थ और फिटनेस डेटा को ट्रैक कर सकते हैं, वर्कआउट डाउनलोड कर सकते हैं और कस्टम एक्सरसाइज रूटीन बना सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved