मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (KBC) में अपने बर्ताव की वजह से ट्रोल हुए चाइल्ड कंटेस्टेंट इशित भट्ट के नाम से लिखी गई एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें एक बयान जारी करके माफी मांगी है। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे इशित भट्ट बड़े रूखे और बदतमीजी भरे लहजे में अमिताभ बच्चन से बात करते नजर आए थे। सोशल मीडिया पर इशित भट्ट को ओवर स्मार्टनेस दिखाने और 83 वर्षीय अमिताभ बच्चन से बदतमीजी से बात करने के लिए जमकर ट्रोल किया गया था।
अमिताभ ओर KBC से मांगी माफी?
इंडिया फोरम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की है जिसमें लिखा है, “सभी को नमस्कार, मैं कौन बनेगा करोड़पति में अपने व्यवहार के लिए तहे दिल से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे पता है कि मेरे बोलने के तरीके से कई लोगों को ठेस पहुंची, निराशा हुई या उनका अपमान हुआ, और मुझे इसका बहुत अफसोस है।” इसके आगे इशित भट्ट ने बर्ताव की वजह भी बताई है और लिखा है कि वह अमिताभ बच्चन का बहुत सम्मान करते हैं और जो कुछ हुआ वह उनके लिए बड़ा सबक था।
बताई अपने रूखे बर्ताव की वजह?
पब्लिक रिएक्शन की बात करें तो इस पोस्ट पर भी कई लोगों ने लिखा है कि इशित ने अपने बर्ताव को जस्टिफाई करते हुए जो वजह दी है वो ठीक नहीं है। कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में अमिताभ बच्चन से इशित भट्ट ने बात की, वो ना सिर्फ अमिताभ के फैंस को बल्कि तमाम अन्य लोगों को भी ठीक नहीं लगा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इशित भट्ट की बहुत ज्यादा ट्रोलिंग हुई थी जिसके बाद उनका यह बयान सामने आया है। बता दें कि इशित भट्ट KBC से खाली हाथ ही लौटे थे, क्योंकि वो पहला पड़ाव भी पार नहीं कर पाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved