img-fluid

‘RJD का मतलब- रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी’, बिहार के हाजीपुर में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

October 25, 2025

हाजीपुर: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने हाजीपुर (Hajipur) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव और कांग्रेस (Congress) समेत विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी ने बिहार को अंधकार के युग में धकेल रखा था, लेकिन NDA सरकार आज तेजी से विकास कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘आरजेडी-कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, हम विकास की राजनीति करते हैं. RJD का मतलब है – R से रंगदारी, J से जंगलराज और D से दादागिरी और इसमें ये लोग अपने आप को अच्छा समझते हैं. इसलिए जब आप वोट देने जाएंगे तब लालू राज का गुंडाराज याद करियेगा, तब वोट दीजिएगा.’

बिहार के हाजीपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘बिहार बहुत ही पवित्र और पुण्य भूमि है. ये भगवान महावीर, भगवान बुद्ध, आर्यभट्ट और चाणक्य की भूमि है. नालंदा, वैशाली जैसे विश्वविद्यालयों की पवित्र भूमि है. बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 10,000 रुपये लगभग 75 लाख बहनों के बैंक खाते में पहुंचे हैं. ये महिला सशक्तिकरण और उनके लिए स्वरोजगार का बहुत बड़ा माध्यम है.’


उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बिहार और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है, मजबूत है और तेज गति से आगे बढ़ रहा है. आज भारत की यह ताकत हो गई है कि हमारे ब्रह्मोस की मिसाइल के रेंज में पूरा पाकिस्तान है और एक समय कांग्रेस के राज में गृहमंत्री बोलता था कि हमने विदेशी देशों की वजह से पाकिस्तान पर कोई एक्शन नहीं लिया. पीएम मोदी के राज में यह बदलता भारत है जो पाकिस्तान को उसके घर में घुसके मारता है. पहलगाम आतंकी हमले के समय पीएम मोदी ने बिहार की इसी धरती से कहा था कि पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और हमने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान को उसके घर में घुस के मारा.’

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘दुर्भाग्य की बात है कि 15 साल का लालू यादव का एक ऐसा कालखंड आया, जिसने बिहार को बहुत ही नीचे पहुंचा दिया, जंगलराज पैदा कर दिया. अराजकता फैलाई गई, कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया और उसके साथ-साथ यहां उद्योग के नाम पर अपहरण उद्योग प्रारंभ हो गया था. डॉक्टरों का अपहरण, वकीलों का अपहरण, उनपर गोलीबारी होना आम बात थी. व्यापारियों को उठा लिया जाता था और फिर फिरौती मांगी जाती थी. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि इन फिरौतियों के लिए जो बातचीत होती थी, वो भी मुख्यमंत्री निवास में होती थी. लालू राज में हमने ऐसे अपराध के मामले देखे हैं कि अगर गाड़ी चोरी हो जाती थी, तो वह मुख्यमंत्री आवास में पाई जाती थी और मैं इन सब अपराधों का चश्मदीद गवाह रहा हूं.’

Share:

  • 'बुलेट ट्रेन गुजरात में देते हैं, वोट मांगने बिहार आते हैं', PM मोदी पर बरसे तेजस्वी यादव

    Sat Oct 25 , 2025
    डेस्क: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर राज्य (State) में चुनाव प्रचार तेज है. इसी बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार दौरे पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved