
अमेरिका (America) की खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाकू (John Kiriakou) ने पाकिस्तान, सऊदी अरब और दक्षिण एशिया की राजनीति से जुड़े कई बड़े राज खोले हैं. किरियाकू ने बताया कि अमेरिका ने अरबों डॉलर की मदद देकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को “खरीद लिया” था. उनके मुताबिक, एक समय ऐसा भी था जब अमेरिका पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर नियंत्रण रखता था. जॉन किरियाकू, जिन्होंने सीआईए में 15 साल काम किया और पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियानों की जिम्मेदारी संभाली, ने एएनआई से बातचीत में कहा, “अमेरिका तानाशाहों के साथ काम करना पसंद करता है क्योंकि वहां जनता या मीडिया का दबाव नहीं होता. हमने मुशर्रफ को खरीद लिया था और वह हमें पाकिस्तान में अपनी मर्जी के मुताबिक काम करने देता था.”
2. महाराष्ट्र : महिला डॉक्टर रेप केस में नया खुलासा, सुसाइड नोट में सांसद समेत कई पर गंभीर आरोप
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा में जान देने वाली डॉक्टर (Doctor) ने चार पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में उसने एक पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया है। इसके मुताबिक यह पुलिस अधिकारी पुलिस केस में दोषियों के झूठे फिटनेस सर्टिफिकेट (fitness certificate) जारी करने का दबाव बनाता था। ऐसा न करने पर उसका शोषण किया जाता था। इतना ही नहीं, महिला डॉक्टर ने एक सांसद और उसके दो सहयोगियों द्वारा भी दबाव बनाने की बात सुसाइड लेटर में लिखी है।गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर ने अपने हाथ पर दो व्यक्तियों के नाम लिखकर सुसाइड कर लिया। इनमें से एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले के दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। यह महिला चिकित्सक फलटण उप जिला अस्पताल में तैनात थी। इस घटना से चिकित्सा विभाग में काफी रोष है।
3. भारत-कनाडा रिश्तों में नई शुरुआत की आहट, एआई समिट लेने भारत आ सकते हैं पीएम कार्नी
भारत और कनाडा (India and Canada) के संबंधों में आई गर्मजोशी के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Prime Minister Mark Carney) फरवरी 2026 में भारत (India) का दौरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह यात्रा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट में भाग लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं के लिए होगी। भारतीय उच्चायुक्त दिनेश कुमार पाटनायक ने कनाडा के प्रमुख अखबार ‘द ग्लोब एंड मेल’ को दिए इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी को नई गति देने का संकेत देता है। जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के दौरान तनावग्रस्त रहे भारत-कनाडा संबंध मार्च 2025 में मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। जून 2025 में कनाडा के कैनानास्किस में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कार्नी और मोदी की पहली द्विपक्षीय बैठक ने इस प्रक्रिया को गति दी। इस बैठक में दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, एआई, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, उर्वरक और आतंकवाद विरोधी सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “भारत-कनाडा संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं। आने वाले समय में हम कई क्षेत्रों में साथ मिलकर प्रगति करेंगे।”
4. INDIA गठबंधन ने तेजस्वी को बनाया CM फेस, NDA पर बोला हमला, कहा- नीतीश को एकनाथ शिंदे ना बना देना
कांग्रेस (Congress) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को महागठबंधन (India Alliance) की तरफ से मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) का उम्मीदवार घोषित किया है। इसके बाद से कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल एनडीए से उनका चेहरा के बारे में पूछ रहे हैं। इस सबके बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की तरह हाशिए पर करने की साजिश रच रही है। उदित राज ने कहा, “जब बार-बार एनडीए से पूछा जा रहा था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे या नहीं, तो हमने करके दिखा दिया। अब आप बताइए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे या नहीं? साफ कहिए कि उन्हें ‘एकनाथ शिंदे’ बना देंगे। बिहार के ‘एकनाथ शिंदे’ तो नीतीश कुमार हैं। उनके साथ धोखा हुआ है, साजिश की गई है।” उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व को कमजोर करने की पूरी रणनीति बना ली है, जैसे महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद पर सीमित कर दिया गया था।
5. भारत-अमेरिका में होगी डील? लेकिन किसानों को सता रहा डर, जानें…
चर्चा है कि भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच बहुत जल्द डील (Deal) होने वाली है. इस डील के साथ ही अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि भारत व्यापार समझौते (trade agreements) के दौरान अमेरिकी मक्का (Maize) आयात से टैरिफ (Tariff) कम कर सकता है, जिसका मतलब है कि अमेरिकी मक्के का आयात भारत में बढ़ जाएगा. बस इसी चीज को लेकर भारतीय किसान परेशान हैं. किसानों को डर है कि मुनाफा तो दूर की बात है, वे अपने मक्के के लागत को भी वसूल नहीं पाएंगे. इस चिंता के कारण मक्के की कीमत MSP से नीचे आ चुकी हैं.
6. ‘RJD का मतलब- रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी’, बिहार के हाजीपुर में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने हाजीपुर (Hajipur) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव और कांग्रेस (Congress) समेत विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी ने बिहार को अंधकार के युग में धकेल रखा था, लेकिन NDA सरकार आज तेजी से विकास कार्य कर रही है. उन्होंने कहा, ‘आरजेडी-कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, हम विकास की राजनीति करते हैं. RJD का मतलब है – R से रंगदारी, J से जंगलराज और D से दादागिरी और इसमें ये लोग अपने आप को अच्छा समझते हैं. इसलिए जब आप वोट देने जाएंगे तब लालू राज का गुंडाराज याद करियेगा, तब वोट दीजिएगा.’
7. सतीश शाह का 74 की उम्र में निधन, किडनी की बीमारी से लड़ रहे थे जंग
बॉलीवुड और टीवी एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का 74 की उम्र में निधन (Demise) हो गया. 25 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से किडनी (Kidney) संबंधी बीमारी (Disease) से जूझ रहे थे. हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उन्होंने दोपहर 2.30 बजे अंतिम सांस ली. सतीश ने वैसे तो कई फिल्मों (Movies) में कॉमिक रोल निभाए, लेकिन पॉपुलैरिटी ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली. फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने सतीश शाह के निधन पर शोक जताया. अशोक पंडित ने शोक संदेश जारी करते हुए लिखा, “आपको यह बताते हुए दुख और हताशा हो रही है कि हमारे प्रिय मित्र और बेहतरीन एक्टर सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. हमारे इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति. ॐ शांति.”
8. 22 फीट लंबा, 11 फीट चौड़ा… जानें कैसा होगा राम मंदिर पर लहराने वाला केसरिया ध्वज
प्रभु श्रीराम (Lord Shri Ram) की नगर अयोध्या (Ayodhya) एक बार फिर सजने वाली है और राजनेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. क्योंकि ठीक प्राण-प्रतिष्ठ कार्यक्रम की ही तरह राम मंदिर (Ram Temple) में एक और बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. यह कार्यक्रम है, राम मंदिर पर ध्वज स्थापना (Flag Raising) की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वज स्थापना के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रित भी कर दिया है. शनिवार को उन्होंने दिल्ली में मुलाकात कर आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री अयोध्या से ध्वजारोहण कर राम मंदिर के पूर्णता का संदेश पूरे विश्व को 25 नवंबर को देंगे.
भारत (India) ने अंतिम वनडे (ODI) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ा वहीं विराट कोहली ने वनडे करियर का 75 वां अर्धशतक ठोका. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 9वीं सेंचुरी जड़ी. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना 50वां शतक जड़ा. इस जीत के बावजूद भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से हार गया. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और एडिलेड में भारत को हराकर सीरीज पहले ही अपने कब्जे में कर लिया था. हालांकि तीसरे और अंतिम वनडे में रोहित और विराट की शानदार पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया.
सिडनी (Sydney) में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर गरजा. एडिलेड के बाद हिटमैन का बल्ला तीसरे वनडे मुकाबले में भी जमकर बोला. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों में 121 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, दो डक के बाद विराट भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने 81 गेंदों पर 74 रनों की दमदार पारी खेली. कोहली-रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अटूट पार्टनरशिप जमाई और टीम को जीत दिलाकर लौटे. मैच के बाद रोहित-कोहली ने एक साथ रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ा ऐलान कर डाला. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मैच के बाद एडम गिलक्रिस्ट के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह अभी वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. रोहित ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया में खेलने आऊंगा या नहीं, लेकिन मेरे को यहां पर खेलने में काफी मजा आता है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved