img-fluid

हैरान कर देने वाला मामला! पहलवान मां ने नशे की लत में 5 महीने के बेटे को बेचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

October 26, 2025

नई दिल्‍ली । पंजाब (Punjab)के मानसा जिले(Mansa district) से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बुढलाडा उपमंडल (Budhlada subdivision)में अकबरपुर खुडाल गांव के नशेड़ी दंपति ने अपने 5 महीने के बेटे को 1.8 लाख रुपये में बेच दिया, ताकि वे अपनी नशे की लत को पूरा कर सकें। यह मामला तब सामने आया, जब बच्चे की चाची ने पुलिस से संपर्क कर उसे माता-पिता से फिर से मिलाने की मदद मांगी। सूत्रों के अनुसार, बच्चे की 19 वर्षीय मां कभी राज्य स्तर की पहलवान थी। उसके पति की नशे की लत ने परिवार को बर्बादी की ओर धकेल दिया। समय के साथ वह भी नशे की आदी हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह कपल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से मिला था। अब ये काफी गरीबी में जीवन बीता रहे हैं और उनके घर के बरामदे में फर्श पर ही रसोई बनाई गई है। सूत्रों ने बताया कि दंपति ने इस पैसे का उपयोग नशे की दवाएं, कुछ घरेलू सामान खरीदने और अपनी गिरवी रखी मोटरसाइकिल को छुड़ाने के लिए किया। गांव के सरपंच के पति ने कहा, ‘हमने उन्हें कई बार अपनी आदतें सुधारने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने नहीं सुना।’


दस्तावेज पर किए हस्ताक्षर

जिला बाल संरक्षण अधिकारी (DCPO) हरजिंदर कौर ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि नशेड़ी दंपति ने लगभग एक महीने पहले अपने बच्चे को बुढलाडा के एक परिवार को सौंप दिया था। दोनों परिवारों ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी किए, जिसे उन्होंने गोद लेने का पत्र कहा। हमारी टीमें अब और जानकारी जुटा रही हैं।’

बच्चा तुरंत वापस करना सही नहीं

डीसीपीओ ने कहा कि कपल की स्थिति और नशे की लत को देखते हुए बच्चे को तुरंत उनके पास वापस करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘बच्चे को गोद लेने वाले परिवार के पास रखा जाए या हमारी हिरासत में लिया जाए, इसका अंतिम फैसला उच्च अधिकारियों पर निर्भर करेगा। हमारे पास अभी ऐसी देखभाल के लिए बुनियादी ढांचा नहीं है।’

Share:

  • झारखंड : डॉक्टर्स की लापरवाही से 5 बच्चों को चढ़ा संक्रमित ब्लड, हुए HIV पॉजिटिव

    Sun Oct 26 , 2025
    रांची. झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum)  जिले में चिकित्सा लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चाईबासा के सरकारी अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन (blood transfusion) (ब्लड चढ़ाना) के बाद कम से कम पांच बच्चे कथित तौर पर HIV पॉजिटिव (HIV positive) पाए गए हैं, जिनमें एक सात वर्षीय थैलेसीमिया रोगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved