img-fluid

‘शादी मत करो, 29 लाख दूंगी’, मां ने बेटियों को दिया ये अजीब ऑफर

October 26, 2025

डेस्क: भला कौन मां-बाप (Mother-Father) नहीं चाहता कि वो अपनी बेटियों (Daughters) की शादी (Marriage) समय पर कर दें और अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएं. हालांकि विदेशों में आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता. वहां बच्चे (Children) जब बड़े हो जाते हैं तो खुद ही अपना पार्टनर चुन लेते हैं और शादी कर लेते हैं, चाहे उसमें परिवार की मर्जी हो या ना हो. अब ये तो आप जानते ही होंगे कि शादियों में कितना खर्च होता है. इसी खर्च से बचाने के लिए एक विदेशी मां ने अपनी बेटियों को शादी करने से ही मना कर दिया और उन्हें एक ऐसा ऑफर दिया, जो भारत में तो शायद ही कोई मां अपनी बेटियों को दे. ये अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में है.


दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें खुद को केट बताने वाली एक मां ने बताया है कि उसने अपनी बेटियों को शादी नहीं करने पर 35,000 डॉलर यानी करीब 29 लाख रुपये देने का वादा किया है और उसने इसकी वजह भी बताई है. चार बच्चों की मां केट ने स्पष्ट किया है कि वह शादी के खिलाफ नहीं हैं बल्कि वो तो बस शादी के मौकों पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने की बढ़ती संस्कृति के खिलाफ हैं. केट ने वीडियो में कहा है, ‘अगर वो शादी नहीं करना चाहतीं, तो उन्हें चेक मिलेगा और मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं क्योंकि ज्यादातर शादीशुदा जोड़े अपनी शादी की शुरुआत कर्ज लेकर करते हैं’.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केट ने बताया कि वो और उनके पति ने बड़े ही आलीशान तरीके से शादी की थी, लेकिन अगले पांच साल इस जोड़े ने उस कर्ज को चुकाने में बिताए, जो उन्होंने शादी के लिए लिए थे. केट कहती हैं कि अगर उन्हें दोबारा ये मौका मिले, तो वो शादी में खर्च होने वाले पैसे को घर, हनीमून या रिटायरमेंट फंड में लगाना पसंद करेंगी.

केट ने कहा कि उनकी राय में कोर्टहाउस में शादी या परिवार के किसी सदस्य के घर के गार्डन में एक छोटा सा समारोह करके भी उतना ही अच्छा होता. उन्होंने कहा कि अब बड़ी शादी पैसे की बहुत बड़ी बर्बादी है. वह कहती हैं कि वह 35,000 डॉलर के चेक के वादे के साथ अपनी बेटियों में इस तरह की सोच को प्रोत्साहित करना चाहती हैं, क्योंकि आजकल शादी की औसत लागत लगभग इतनी ही है. हालांकि केट ने कहा कि यह फैसला असल में उनकी बेटियों पर निर्भर है. वो इस मामले में मेरे दिल की बात समझती हैं और अगर वो एक भव्य शादी करने का फैसला करती हैं, तो उन्हें पता है कि वह उनका साथ देंगी और जरूरी खर्चा भी उठाएंगी.

Share:

  • लखनऊ: चलती बस का फटा टायर, पूरी गाड़ी जलकर राख, बाल-बाल बचे 40 यात्री

    Sun Oct 26 , 2025
    लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस (Bus) का अचानक टायर फट गया. इसके बाद भीषण आग (Massive Fire) लग गई. कुछ ही मिनटों में बस आग का गोला बन गई. हादसे के वक्त 40 यात्री सवार थे, सभी बाल-बाल सुरक्षित बच गए. आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved