img-fluid

प्रतिवर्ष 30000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी राजस्थान में बैलों से खेती करने वाले किसानों को

October 26, 2025


बयाना । राजस्थान में बैलों से खेती करने वाले किसानों को (To Farmers in Rajasthan who use Bullocks for Farming) प्रतिवर्ष 30000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी (An Incentive of Rs. 30000 per year will be Provided) ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार किसानों को अनेक योजनाओं के माध्यम से सीधा लाभ पहुँचा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने बैलों से खेती करने वाले किसानों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की है। योजना के तहत ऐसे किसानों को प्रतिवर्ष 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

यह योजना उन किसानों के लिए है जो पारंपरिक तरीके से बैलों की मदद से खेती करते हैं। योजना का उद्देश्य परंपरागत कृषि पद्धति को बनाए रखना और पशुधन आधारित खेती को प्रोत्साहित करना है। सहायक निदेशक कृषि, हरभान सिंह जाटव ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। किसानों को आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिनमें जनआधार कार्ड, बैलों की जोड़ी के साथ कृषक की फोटो, बैलों का पशु बीमा एवं इयर टैगिंग, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, ₹100 का शपथ पत्र तथा ई-साइन जमाबंदी शामिल हैं।

जाटव ने बताया कि योजना से किसानों को आर्थिक सहायता मिलने के साथ-साथ पारंपरिक खेती के संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और किसान हित में ठोस कदम साबित होगी। राजस्थान सरकार की यह योजना राज्य के हजारों किसानों के लिए राहत लेकर आई है, जिससे वे बैलों के माध्यम से खेती जारी रख सकेंगे और अपनी आय में वृद्धि कर पाएंगे।

Share:

  • तमिलनाडु और पुडुचेरी की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा का खतरा

    Sun Oct 26 , 2025
    चेन्नई । चक्रवाती तूफान ‘मोंथा (Cyclone ‘Montha’) का खतरा तमिलनाडु और पुडुचेरी की तरफ बढ़ रहा है (Threatens Tamilnadu and Puducherry) । दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र धीरे-धीरे तेज हो रहा है और सोमवार सुबह तक इसके चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ में तब्दील होने की आशंका है। रविवार को भारत मौसम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved