img-fluid

सीमा पर भारतीय सेनाओं के युद्धाभ्यास से डरा पाक… कराची-लाहौर फ्लाइट रीजन के रूट में किया बदलाव

October 27, 2025

इस्लामाबाद। भारत (India) की तीनों सेनाएं पाकिस्तान (Pakistan) से लगती सीमा के पास युद्धाभ्यास त्रिशूल (Exercise Trishul) शुरू करने जा रही है। 30 अक्टूबर से दस नवंबर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में भारत की तीनों सेनाएं (India’s Three Armies) शामिल होंगी। भारत के इस कदम से पाकिस्तान घबरा गया है और लाहौर से कराची तक ऐक्शन में है। पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (Pakistan Airports Authority) ने 28 अक्टूबर से कराची और लाहौर फ्लाइट रीजन के कुछ रूट में बदलाव की घोषणा की है। हालांकि, इसके पीछे उसने वजह एयर ट्रैफिक की लगातार सुरक्षा और असरदार मैनेजमेंट करना बताया है।


PAA ने कहा कि ये बदलाव मंगलवार, 28 अक्टूबर, 2025 को सुबह 5:01 बजे पाकिस्तान स्टैंडर्ड टाइम (PKT) से लागू होंगे और बुधवार, 29 अक्टूबर, 2025 को सुबह 9 बजे PKT तक लागू रहेंगे। इसको लेकर पीएए की तरफ से एक नोटम भी जारी किया गया है। हालांकि इस बारे में कोई ऑफ़िशियल बयान नहीं आया है, लेकिन एक सोर्स ने कहा कि पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) ने यह कदम इस हफ्ते बॉर्डर पर भारत की ट्राई सीरीज एक्सरसाइज के हिस्से के तौर पर मिलिट्री एक्सरसाइज/हथियारों के टेस्ट की उम्मीद में उठाया है।

हालांकि, पीएए ने इसे एक रूटीन सेफ्टी मामला बताया है। उसने कहा, “यह एक रूटीन ऑपरेशनल सेफ्टी मामला है। यह कदम ‘ऑपरेशनल कारणों’ से लागू किया जा रहा है ताकि एयर ट्रैफिक की लगातार सेफ्टी और असरदार मैनेजमेंट पक्के हो सके।” जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान ने कई बार भारतीय एयरलाइनों के अपने एयरस्पेस से फ्लाइट पर बैन लगाया हुआ है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने भारत में रजिस्टर्ड हवाई जहाजों की फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर रखा है।

क्या है भारत का युद्धाभ्यास त्रिशूल
बता दें कि भारत ने अपनी सालाना ट्राई-सर्विस कॉम्बैट एक्सरसाइज त्रिशूल की शुरुआत करने जा रहा है। इसमें तीनों सेनाएं यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स शामिल होंगी। त्रिशूल युद्धाभ्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सर क्रीक इलाके के पास पाकिस्तान की मिलिट्री बिल्डअप को लेकर दी गई चेतावनी के कुछ दिन बाद हो रही है। राजनाथ सिंह ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक सेक्टर में कोई हरकत करने की हिम्मत की, तो जवाब इतना कड़ा होगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। इस युद्धाभ्यास को लेकर भारत ने एक नोटम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया है जिसमें सभी विमानों को 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक राजस्थान और गुजरात बॉर्डर के एयरस्पेस से बचने का निर्देश दिया गया है।

Share:

  • दुनिया की पहली AI मंत्री हैं प्रेग्नेंट.... अल्बानिया के PM बोले- 83 बच्चों को देंगी जन्म

    Mon Oct 27 , 2025
    तिराना। अल्बानिया (Albania) के प्रधानमंत्री एडी रामा (Prime Minister Edi Rama) के एक बयान से दुनिया में हलचल है। हर कोई हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है क्या? दरअसल, जर्मनी (Germany) की राजधानी बर्लिन (Berlin) में आयोजित ग्लोबल डायलॉग सम्मेलन (Global Dialogue Conference) के दौरान उन्होंने बताया कि अल्बानिया की पहली एआई मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved