img-fluid

निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा भारी, BJP ने विधायक पवन यादव को पार्टी से किया बाहर

October 27, 2025

डेस्क: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कई मौजूदा विधायकों (MLAs) का टिकट काटा गया है. इसके कारण कई नाराज नेताओं ने बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ठीक इसी तरह का फैसला कहलगांव से विधायक पवन यादव (Pawan Yadav) ने भी लिया है. हालांकि उनको यह फैसला अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. पवन यादव को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.



बिहार बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है. पार्टी ऑफिस की तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा गया कि पवन यादव का निर्दलीय चुनाव लड़ने का कदम पार्टी अनुशासन और गठबंधन की एकजुटता के विपरीत है, जिससे बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचा है.

अनुशासन समिति की सिफारिश पर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें तत्काल प्रभाव से छह वर्षों के लिए बीजेपी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय से जारी यह पत्र जिला संगठन और संबंधित पदाधिकारियों को भी भेजा गया है, ताकि आदेश का पालन सुनिश्चित किया जा सके.

Share:

  • ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं... गौतम गंभीर की हर्षित राणा को दो टूक

    Mon Oct 27 , 2025
    डेस्क: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हर्षित राणा (Harshit Rana) को अच्छे से समझा दिया है, ताकि उन पर सिडनी वनडे (ODI) में मिली कामयाबी का भूत सवार ना हो. टीम इंडिया में हर्षित राणा के सेलेक्शन को लेकर काफी सवाल उठाए गए हैं, जिसकी जद में आने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved