
इंदौर। इंदौर (Indore) के थाना हीरा नगर पुलिस (Hira Nagar Police Station) ने हाल ही में ब्राउन शुगर (Brown Sugar) से जुड़े एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए पकड़ा गया था। जिससे की गई पूछताछ के आधार पर एक अरुण (Arun) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल आरोपी से पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो उसने एक अन्य व्यक्ति, अरुण डार्लिंग, का नाम बताया। इसके बाद थाना हीरा नगर पुलिस ने टीम लगाकर अरुण डार्लिंग, जो मूल रूप से भागीरथपुरा का रहने वाला है, को बैक-ट्रेसिंग के माध्यम से पकड़ा। पुलिस ने आरोपी अरुण डार्लिंग के कब्जे से 12 ग्राम स्मेक जब्त की है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने आरोपी अरुण डार्लिंग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved