img-fluid

अमेजन करेगा तीस हजार कर्मचारियों की छंटनी, ओवर हायरिंग की भरपाई के लिए लिया फैसला

October 28, 2025

नई दिल्ली. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेजन (Amazon) अपने लगभग 350,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों (employees) में से लगभग 10% को नौकरी (Job) से निकालने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेजन “करीब 30,000 कॉर्पोरेट नौकरियों में कटौती” करने की योजना बना रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर नौकरी की सुरक्षा और छंटनी को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब खर्च कम करने और कोरोना के समय जरूरत से ज्यादा की गई भर्तियों की भरपाई करने के लिए कर्मचारियों की संख्या घटाने की तैयारी कर रही है.

सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया रही?
एक रेडिट यूजर ने लिखा, ” छंटनी जारी रहेगी.” इस पोस्ट पर कई लोगों ने यही चिंता व्यक्त करते हुए टिप्पणियां कीं. कुछ अन्य लोगों ने दावा किया कि इस फैसले के पीछे “असली वजह” कुछ और है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की ओर इशारा किया. एक व्यक्ति ने पोस्ट कर लिखा- “यह सिर्फ अमेजन वालों के लिए ही नहीं, बल्कि नौकरी की तलाश कर रहे सभी लोगों के लिए बुरी खबर है.


आपको नौकरी के लिए हज़ारों बर्खास्त FAANG इंजीनियरों से मुकाबला करना होगा. एक तीसरे ने दावा किया, “अमेजन कर्मचारियों के साथ घटिया व्यवहार करता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उच्च शिक्षित डेवलपर हैं या डिलीवरी ड्राइवर. आप असल में बस एक बलि का मोहरा हैं.” चौथे ने कहा, “आश्चर्य है कि कंपनियां कितने वर्षों तक महामारी के बहाने अत्यधिक नियुक्ति का फायदा उठा पाएंगी.”

बेंगलुरु में आईटी प्रोफेशनल्स का रात में कैब चलाने का चलन बढ़ रहा है. इंजीनियर मानसिक तनाव, अकेलेपन और कॉर्पोरेट दबाव से राहत पाने के लिए यह रास्ता अपना रहे हैं, जिससे शहर के कामकाजी जीवन की असल चुनौतियां सामने आ रही हैं.

कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है?
अमेजन अपने लगभग 3,50,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों में से “10%” को नौकरी से निकालने जा रहा है. इस बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी में कथित तौर पर कुल 15.5 लाख कर्मचारी हैं. हालांकि, यह 2022 के अंत के बाद से अमेजन में सबसे बड़ी छंटनी होगी. आउटलेट के अनुसार, प्रभावित टीमों के प्रबंधकों को इस बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया कि वे उन कर्मचारियों से कैसे संवाद करें जिन्हें छंटनी संबंधी ईमेल प्राप्त होंगे.

कौन से विभाग प्रभावित होंगे?
अमेजन पिछले दो साल से अलग-अलग विभागों में कुछ कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. इस हफ्ते शुरू होने वाली नई छंटनी में मानव संसाधन (एचआर), डिवाइस और सर्विस, और ऑपरेशन्स विभागों पर असर पड़ेगा. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने जून में कहा था कि कंपनी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल बढ़ा रही है, जिससे आगे और नौकरियां जा सकती हैं, खासकर वे, जिनमें बार-बार एक जैसा काम करना पड़ता है.

1,000 नौकरियों में कटौती करेगा पैरामाउंट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पैरामाउंट-स्काईडांस बुधवार से करीब 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. यह कदम दोनों कंपनियों के 8.4 अरब डॉलर के विलय सौदे के बाद उठाया जा रहा है. यह छंटनी पैरामाउंट के कुल कर्मचारियों का लगभग 5% हिस्सा होगी. दिसंबर 2024 तक पैरामाउंट में करीब 18,600 स्थायी और पार्ट-टाइम कर्मचारी और 3,500 प्रोजेक्ट-बेस्ड वर्कर थे. यह फैसला उस समय आया है जब वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने पैरामाउंट-स्काईडांस के 60 अरब डॉलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इसके बावजूद, डेविड एलिसन की कंपनी स्काईडांस को अब भी सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

Share:

  • झारखंड में छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसे... पानी में डूबने से 5 और लोगों की मौत

    Tue Oct 28 , 2025
    रांची। छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान झारखंड (Jharkhand) में दर्दनाक हादसे सामने आए। ये हादसे पूजा के दौरान पानी में डूबने (Drowning in water) के चलते हुई मौतों से जुड़े हैं। पुलिस के मुताबिक, राज्य में अलग-अलग जगहों पर पांच और बच्चे डूब गए, जिससे दो दिनों में मरने वालों की संख्या 11 हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved