img-fluid

साउथ कोरिय में ‘बड़ी बैठक’; शी जिनपिंग से मीटिंग से पहले ट्रंप ने दिया संकेत, जानें

October 29, 2025

वाशिंगटन। साउथ कोरिया (South korea) में एक बड़ी बैठक होने वाली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Donald Trump-Xi Jinping) टैरिफ वॉर के बीच पहली बार आमने-सामने होंगे। इस अहम बैठक से पहले मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्वास जताते हुए कहा कि यह बैठक बेहद सफल रहेगी। ट्रंप अपनी महत्वपूर्ण एशिया यात्रा के तहत जापान की राजधानी टोक्यो में बोल रहे थे।

बता दें कि ट्रंप-शी वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने 1 नवंबर से चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। यह धमकी बीजिंग द्वारा रेयर अर्थ पर सख्त निर्यात नियंत्रण लगाने के जवाब में दी गई है। एक ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने कहा कि मैं परसों राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करूंगा। मैं एक शानदार जगह जा रहा हूं, जहां मुझे लगता है कि आपमें से कई लोग जा चुके होंगे। हमारी मुलाकात शानदार होगी।



बैठक से पहले, ट्रंप के गुरुवार को एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के दौरान अपने चीनी समकक्ष से मिलने की उम्मीद है, जो उनकी एशिया यात्रा का अंतिम चरण होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम दक्षिण कोरिया जा रहे हैं और अगले दिन मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलूंगा। यह एक बड़ी बैठक है और मुझे विश्वास है कि यह बहुत अच्छी तरह से कामयाब होगी। यह सभी के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।

बता दें कि ट्रंप ने पहले भी कहा था कि उनके पास शी जिनपिंग के साथ चर्चा के लिए बहुत कुछ है, और चीनी नेता के पास भी अमेरिका के साथ बात करने को कई मुद्दे हैं।

Share:

  • राजकुमार राव, बोले- अब समय आ गया है कि हम अपने देश में इस भयावह…

    Wed Oct 29 , 2025
    रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से सामने आई 23 वर्षीय मनीषा गोस्वामी की आत्महत्या (Manisha Goswami’s suicide) की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। शादी के महज 10 महीने बाद दहेज उत्पीड़न से तंग आकर इस युवती ने अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved