img-fluid

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

October 29, 2025

इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में अवैध मादक पदार्थों (Narcotics) की तस्करी (Smuggling) एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों (Scoundrels) के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम (Crime Branch Team) के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।


इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश पतारसी करने के दौरान शहर के दिलपसंद ग्रीन मल्टी स्कीम न.140 पुरानी चौपाटी क्षेत्र में एक व्यक्ति स्कूटी जिसका नंबर MP 09 जे एम 7860 के साथ खड़ा दिखा जो कि पुलिस वाहन को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरा बंदी कर रोक कर पूछताछ करने पर पुलिस को देख घबराने लगा, वहां खड़े रहने के वजह पूछने पर कुछ का कुछ बताने लगा। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम रियाज उर्फ सोनू खान नि.ताज नगर खजराना इंदौर का होना बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेते 52.34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स बरामद किया गया। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस कार्यवाही – आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीद कर महंगे दामों पर नशे के आदी लोगों को बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 52.34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD” एवं एक दोपहिया वाहन जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 186/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

Share:

  • इन्दौर: महिला की मौत के बाद सील किए गए अस्पताल के डॉक्टर कर रहे वाट्सऐप पर इलाज

    Wed Oct 29 , 2025
    नाम, उम्र और बीमारी पूछकर लिख रहे दवाइयां, शिकायतकर्ता का वाट्सऐप देख कलेक्टर भी चौंके इन्दौर। इलाज में लापरवाही के बाद महिला मरीज (female patients) की मौत के बाद जिला प्रशासन ने हर्ष क्लिनिक (Harsh Clinic) सील (seal) तो कर दिया, लेकिन इस क्लीनिक में उपचार करने वाला बिना डिग्रीधारी डॉक्टर (Doctor) पर कोई कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved