
इंदौर। जूनी इंदौर (Indore) स्थित पुलिस लाइन (Police Line) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रहने वाले एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) के 24 वर्षीय बेटे (Son) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने माता-पिता से माफी मांगी है।
जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम हर्ष गौड़ (24) निवासी पुलिस लाइन है। उसके पिता सतीश गौड़ एमजी रोड थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हैं। बुधवार को हर्ष के माता-पिता एक भागवत कथा में गए हुए थे। शाम को जब वे घर लौटे और क्वार्टर के सामने बने कमरे में पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए, हर्ष फंदे पर लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि शव कई घंटों से लटका हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें हर्ष ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से जान दे रहा है। उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि वह उनके भरोसे पर खरा नहीं उतर सका, इसीलिए यह कदम उठा रहा है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved