
इंदौर। इंदौर (Indore) के चंदन नगर (Chandan Nagar) थाने में एक बड़ी धोखाधड़ी (Fraud) के मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें इलाके में रहने वाले इमाम अब्दुल हाशिम (Abdul Hashim) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि इलाके के ही वसीम नामक व्यक्ति ने उनसे 15 लाख 50 हजार रुपये में एक मकान का सौदा किया था। फरियादी ने पूरी रकम वसीम को सौंप दी, लेकिन बाद में पता चला कि जिस मकान की बिक्री दिखाई गई थी, वह वसीम की संपत्ति नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति की थी।
दरअसल धोखाधड़ी की जानकारी लगने के बाद जब फरियादी ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी वसीम ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया। इसके बाद इमाम अब्दुल हाशिम ने चंदन नगर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वसीम के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि वसीम के खिलाफ ऐसे कई और शिकायतकर्ता भी सामने आए हैं, जिन्होंने इसी तरह की ठगी का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने और किन-किन लोगों को इस तरह से धोखा दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved