
चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड का फैसला इसी माह
सडक़ को मास्टर प्लान में शामिल करने के लिए हो गई दावे आपत्ति की सुनवाई
इन्दौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) द्वारा चंदन नगर (Chandan Nagar) से एरोड्रम रोड तक प्रस्तावित सडक़ को मास्टर प्लान (master plan) में शामिल करने की तैयारी तेजी से जारी है। इसके लिए जारी की गई सार्वजनिक सूचना पर प्राप्त हुए दावे-आपत्ति की सुनवाई पूरी हो गई है।
पुल के लिए बन गई डीपीआर
उन्होंने बताया कि धार रोड पर जिला अस्पताल से लेकर चंदन नगर के आगे सिरपुर तक फ्लाईओवर ब्रिज बनाने के लिए नगर निगम द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाकर तैयार कर ली गई है। इस डीपीआर पर जल्द फैसला लेकर इस फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण करने की पहल की जाएगी। इस कार्य पर करीब 40 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह पुल बन जाने से धार रोड से नागरिकों को गुजरने में बहुत सुविधा होगी।
बीआरटीएस तोडऩे के लिए जल्द ही शुरू होने वाला है काम
बीआरटीएस के कॉरिडोर को तोडऩे के लिए नगर निगम द्वारा दिए गए ठेके के आधार पर ठेकेदार द्वारा बस काम शुरू किया जाने वाला है। इस कार्य को अभी जीपीओ चौराहे से शुरू किया जाएगा। इसके बाद निरंजनपुर क्षेत्र से तोडऩा शुरू करेंगे। इसके लिए ठेकेदार एजेंसी के साथ कल नगर निगम के अधिकारियों और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की बैठक हो गई है। निगम द्वारा यह तय किया गया है कि देवउठनी ग्यारस के दिन से इस कार्य को शुरू किया जाए। यह संभव है कि इस कार्य को शुरू करने में एक आध दिन का विलंब हो जाए। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा सडक़ पर नए डिवाइडर बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved