
इंदौर। इंदौर शहर के विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को एक बड़ी बैठक का आयोजन प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा रखा गया है। इस बैठक में भाग लेने के लिए विभाग के प्रशासनिक प्रमुख एसीएस संजय दुबे भी आएंगे। दिनभर चलने वाली इस बैठक में इंदौर के सभी लंबित मुद्दों पर विचार कर फैसला लिया जाएगा।
वैसे तो यह बैठक 30 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, लेकिन उस दिन संजय दुबे के अन्यत्र व्यस्त होने के कारण इस बैठक को 3 नवंबर को रखने का फैसला लिया गया। सोमवार के दिन यह बैठक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सिटी बस कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है। इस बैठक में बहुत से मुद्दों पर विचार किया जाएगा। इसमें खासतौर पर इंदौर नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे अपने पोर्टल के लिए नगर निगम को संपत्तिकर-जलकर का डाटा राज्य सरकार से चाहिए है। यह डाटा सरकार द्वारा पोर्टल का निर्माण करने वाली एजेंसी को नहीं दिया जा रहा है। इस बैठक में इस मामले पर विचार कर यह डाटा काम करने वाली एजेंसी को दिलवाने के बारे में भी फैसला होगा।
इसके अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन के कामकाज की भी इस बैठक में समीक्षा की जाएगी। बंगाली चौराहा से पलासिया चौराहा तक मेट्रो ट्रेन को अंडरग्राउंड किया जाए या एलिवेटेड रूप से बनाया जाए इस बारे में अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। इस पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। इसके साथ ही छोटा गणपति क्षेत्र में नागरिकों द्वारा अंडरग्राउंड मेट्रो के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है। पिछले दिनों मंत्री विजयवर्गीय द्वारा आश्वासन दिया गया कि यहां पर अंडरग्राउंड मेट्रो का स्टेशन नहीं बनेगा। इसके लिए मेट्रो ट्रेन के प्रस्तावित रूट में परिवर्तन करना आवश्यक हो गया है। सोमवार की इस बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इस बैठक में मेट्रो ट्रेन, इंदौर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग के साथ में सडक़ विकास निगम के अधिकारियों को भी बुलाया जा रहा है। इंदौर में बनाए जा रहे फ्लाईओवर ब्रिज के पास की सर्विस रोड की खराब हालत सुधारने के लिए नगर निगम द्वारा बार-बार संबंधित विभाग से कहा जा रहा है, लेकिन कोई काम नहीं हो सका है। इसके कारण शहर के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved