img-fluid

इंदौर: नशे को लेकर पुलिस का अभियान, 32 थाने में ड्रग्स को लेकर 64 शिकायत पेटी लगाई

November 01, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के 36 थाने (Police Station) और क्राइम ब्रांच (Crime Branch) मिलकर नशा और अपराध (Drugs and Crime) की रोकथाम के लिए इस अभियान में आधुनिक तकनीकी (Modern Technology) का प्रयोग कर अपराधियों (Criminals) को पकड़ना शुरू किया है, जिसमें अब ड्रोन (Drone) की सहायता से भी निगरानी की जा रही है, ताकि उन हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर नजर रखी जा सके जहां नशे का सेवन या तस्करी की गतिविधियाँ पाई जाती हैं। इसी क्रम में थाना चंदन नगर पुलिस ने ड्रोन की मदद से सिरपुर तालाब क्षेत्र में एक व्यक्ति को नशे का सेवन करते हुए पकड़ा है। जबकि तीन लोग नशे का सेवन करते वीडियो में दिखाई दे रहे है और पुलिस ने एक ही आरोपी को पकड़ा बाकी दो आरोपी कहा गए।


चंदन नगर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होना वाजिब है इस क्षेत्र में कई बार नशे का सेवन और तस्करी की शिकायतें मिलती रही हैं। वही 32 थाने में ड्रग्स को लेकर 64 शिकायत पेटी लगाई गई है जिसमें आम जनता ड्रग्स की शिकायत लिख कर पेटी में डालेगी , यह पेटी थाने में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की हद से दूर रहेगी ताकि शिकायत करने वाले का नाम और चेहरा उजागर ना हो सके । इसी के साथ क्राइम ब्रांच द्वारा नशा बेचने और पीने वाले की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर “123” जारी किया गया है, जिस पर नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना दी जा सकती है। पुलिस का लक्ष्य है कि इंदौर को पूरी तरह नशामुक्त शहर बनाया जा सके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • इंदौर: इंश्योरेंस पॉलिसी और प्रीमियम करने के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया

    Sat Nov 1 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) में इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) कराने के नाम पर प्रीमियम जमा (Premium Deposit) कराने के बहाने धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है। फरियादियों की शिकायत पर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) नें जांच की जिसमें आरोप सही पाए जाने पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved