
नई दिल्ली । पूर्वी इंग्लैंड(East England) के कैंब्रिजशायर(Cambridgeshire) में एक ट्रेन में चाकूबाजी(stabbing) की वजह से तहलका मच(Tehelka created) गया। यहां कुछ बदमाश ट्रेन में चढ़ गए और लोगों को बिना वजह ही चाकू से गोदने लगे। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अफरा-तफरी और खतरे को केखते हुए उस इलाके की रेल सेवा को निलंबित किया गया है।
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने पुष्टि की है कि हनटिंगडन इलाके में ट्रेन में य हमला हुआ है। कैंब्रिजशायर पुलिस के मुताबिक बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। यह नहीं बताया गया है कि घायलों की स्थिति क्या है। वहीं हंटिंगटडन स्टेशन पर सेना को तैनात कर दिया गया।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस रूट पर सफर ना करें। अभी यह नहीं बताया गया है कि आरोपियों ने चलती ट्रेन में इस तरह से लोगों पर हमला क्यों किया। जानकारी के मुताबिक शाम को 7 बजे के करीब यह हमला किया गया था।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने घटना की कड़ी निंदा की है और इसे भयावह बताया है। उन्होंने कहा कि वह सभी पीड़ितों के साथ हैं और प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर रहा है। यूके की गृह सचिव शबाना महमूद ने कहा कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और जांच पूरी होने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है इसलिए पहले से अटकलें ना लगाएं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन में जब हमलावर ने चाकूबाजी शुरू कि तो लोग चीखने-चिल्लाने लगे और बाहर की ओर भागने की कोशिश करने लगे। उनमें से कई खून से लथपथ थे। कई घायलों को तो एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाना पड़ा। विपक्ष के शैडो गृह सचिव क्रिस फिल्प ने कहा कि सरकार और पुलिस को जल्द ही इस मामले में पुख्ता अपडेट देने चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved