
इंदौर। शहर (Indore City) में चोरी/नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों (Crime) पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय (Police Commissioner) इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 02 नगरीय इंदौर कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 नगरीय इंदौर अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर राजकुमार सराफ के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए दुकान में चोरी करने वाले 3 शातिर अपराधियों को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना विजय नगर पर दिनांक 29/10/2025 को फरियादी सुधीर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 28/10/2025 से 29/10/2025 के मध्य रात्रि में अज्ञात चौरो द्वारा उसके एचपी लेपटॉप शोरूम स्कीम नंबर 54 विजय नगर इंदौर म.प्र. से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर उसकी दुकान से 06 नग लेपटॉप एंव एसेसीरिज कॉलर माईक, कॉलर हेडसेट एंव पेनड्राईव एंव नगदी 50000/- रूपये चुराकर ले गये है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 856/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बी. एन. एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अपराध पर थाना प्रभारी द्वारा चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर, गिरफतारी एंव मश्रुका की बरामदगी हेतु लगाया गया। उक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र व आसपास के लगभग 100 से अधिक कैमरे चेक कर विडियों फुटेज के आधार पर घटना स्थल से आरोपियों का पीछा करते हुये 03 आरोपी (1) नरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 20 साल नि. ग्राम बाधकपुर पंप के सामने पार्क के पास जबलपुर नाका चौकी जिला दमोह, (2) सनी उर्फ सनील सोनी उम्र 23 साल नि. बड़ा बाजार विवेकानंद वार्ड सागर (3) सत्यम् तिवारी उम्र 21 साल नि. वार्ड नंबर 01 स्टेशन के पीछे पानी की टंकी के पास दमोह को पकड़ा किया गया, जिनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी मूलतः जिला सागर एंव जिला दमोह के निवासी है जिनके द्वारा पूर्व में भी कई अपराध घटित करना पाया गया है।
आरोपी इंदौर में अपने दोस्तो के यहाँ घूमने आये थे जिनके यहाँ रुककर निरंतर पार्टी कर थे पैसे खत्म होने पर उक्त घटना को अंजाम दिया।
उक्त प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर, आरोपियों से 02 बैंग में 06 नग एचपी कंपनी के लेपटाप व 04 नग नेकबेण्ड एंव 03 नग हेडफोन विथ माईक किमती 6,50,000/- ऍव नगदी 50,000/- रूपये कुल मश्रुका लगभग 7,00,000/- जप्त किये गये है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपियों का विवरण
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. चन्द्रकांत पटेल व टीम के सउनि भूपेन्द्र सिंह, प्र. आर 3387 मुकेश, प्र. आर 919 आशीष, आर. 3784 शंशाक, आर. 3642 कपिल, आर. 282 राधेश्याम, आर. 1794 कमल, सायबर आर. 2971 विनीत मिश्रा, आर. 3665 प्रवीण सिह का सराहनीय योगदान रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved