img-fluid

देश में सबसे समृद्ध है तेलंगाना का ये जिला.. बेंगलुरु-नोएडा इससे पीछे

November 05, 2025

नई दिल्ली। इकनॉमिक सर्वे (Economic Survey) के मुताबिक तेलंगाना (Telangana) का रंगारेड्डी जिला (Rangareddy district) जीडीपी पर कैपिटा (GDP per capita) के मुताबिक देश का सबसे समृद्ध जिला (Country’s Most Prosperous District) है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जीडीपी पर कैपिटा 11.46 लाख रुपये है। वहीं दूसरे नंबर पर गुरुग्राम, तीसरे पर बेंगलुरु शहर और चौथे पर उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा है।


अमीरी के मामले में टॉप 10 जिलों की बात करें तो पांचवें नंबर पर हिमाचल प्रदेश का सोलन, छठे पर उत्तर और दक्षिण गोवा आता है। इसके बाद सिक्किम के गैंगटोक, नामची, मैंगनन ऐंड ग्यालसिंह, कर्नाटक का दक्षिण मुंबई, महाराष्ट्र का मुंबई और गुजरात का अहमदाबाद जिले को इस रैंकिंग में रखा गया है।

रंगारेड्डी जिले ने कैसे कर दिया टॉप
रंगारेड्डी जिले ने इस लिस्ट में टॉप किया है। इसकी सबसे बड़ी वजह यहां का टेक पार्क, बायोटेक और फार्मा कंपनियां हैं। इसके अलावा यहां की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। ये सारे फैक्टर मिलकर इस जिले के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं और रोजगार के अवसर भी बढ़ाते हैं। जानकारों का कहना है कि रंगारेड्डी जिला देशभर के लिए उदाहरण है। एक जानकार ने कहा कि यह जिला ऐसा है जहां परंपराओं और आधुनिक संसार का संगम होता है।

गुरुग्राम की जीडीपी पर कैपिटा 9.05 लाख
दूसरे नंबर पर हरियाणा का गुरुग्राम जिला है। यह एनसीआर में आता है। गौर करने वाली बात है कि एनसीआर के दो जिले इस लिस्ट में शामिल हैं जिनमें से कोई भी दिल्ली का नहीं है। हालांकि यहां पर टेक पार्क के साथ ही लग्जरी मॉल और भी सारी सुख सुविधाएं हैं। सुल्तानपुर नेशनल पार्क भी है। सर्दियों में देशभर से लोग यहां पक्षी देखने आते हैं।

उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध जिला
यूपी का गौतमबुद्ध जिला भी एनसीआर में आता है। बहुत सारे उद्योग और कंपनियों ने नोएडा को ही अपना ठिकाना बनाया है। देश के टॉप मीडिया संस्थान भी नोएडा में ही हैं। ओखाल बर्ड सैंक्चुअरी, शॉपिंग मॉल और बाजारों की वजह से भी नोएडा फेमस है। वहीं मुंबई की बात करें तो यह बॉलिवुड सिटी है। इसके अलावा व्यापार और पर्यटन के लिहाज से भी यह प्रसिद्ध शहर है।

Share:

  • अयोध्या : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर माहौल बिगाडऩे की कोशिश, शरारती तत्वों ने किए सुतली बम के धमाके

    Wed Nov 5 , 2025
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या (Ayodhya) में शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के ठीक सामने दुकानों की छत पर हेलमेट में सुतली बम (cotton bombs) रखकर विस्फोट किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. ट्रेनी आईपीएस क्षेत्राधिकार अयोध्या के साथ टीम ने मौके का निरीक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved