
इंदौर। नि:शुल्क नेत्र शिविर में जितने भी मरीज मोतियाबिंद से पीडि़त पाए गए हैं, संभागीय प्रशासन उन सभी जरूरतमंद मरीजों की आंखों की मुफ्त सर्जरी इंदौर शहर के टी चोइथराम हॉस्पिटल में कराने जा रहा है । इसके पहले पिछले हफ्ते 23 मोतियाबिंद पीडि़तों की नि:शुल्क सर्जरी शंकरा नेत्रालय में करवा चुका है।
कल पंधाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संबंधित इलाके में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर मरीजों की आंखों की जांच की गई। शिविर में 47 मरीजों की आंखों की जांच के बाद 22 मोतियाबिंद पीडि़तों को सर्जरी के लिए चयनित किया गया। इन सभी पीडि़त मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चोइथराम नेत्रालय इंदौर लाया गया है। सर्जरी वाले मरीजों को आवश्यक दवाइयां और चश्मे भी दिए जाएंगे। इसके पहले प्रशासन पिछले सप्ताह 27 अक्टूबर को शंकरा नेत्रालय में 23 मोतियाबिंद पीडि़तों की मुफ्त सर्जरी करवा चुका है।
जिन पीडि़तों की सर्जरी की गई थी वह मोतियाबिंद के मरीज छैगांवमाखन में लगाए गए नि:शुल्क नेत्र शिविर में आंखों की जांच के दौरान मिले थे। इस तरह इंदौर संभागीय प्रशासन पिछले 8 दिनों में 45 मोतियाबिंद पीडि़तों को चयनित कर इनमें से आधे मरीजों की मुफ्त सर्जरी करवा चुका है। बाकी की सर्जरी आज बुधवार और कल गुरुवार तक हो जाएगी। ज्ञात रहे कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग और कई सामाजिक संस्थाएं नेत्र परीक्षण और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती हैं। साथ ही नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित करती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved