
इंदौर। कल नगर निगम की रिमूवल टीमों ने मालवीय नगर गली नंबर दो में सडक़ में बाधक करीब 100 से ज्यादा बाधक मकान-दुकानों के हिस्से हटाए थे, मगर उसके बावजूद अभी सडक़ के दूसरे छोर पर 130 से ज्यादा बाधाएं और बरकरार हैं, जिन्हें कल तोडऩे की तैयारी है। दूसरी ओर कई ऐसे लोग हैं, जिनके मकान पूरी तरह सडक़ की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने पहले फ्लैट लेने पर सहमति जताई थी, लेकिन अब इनकार कर दिया है।
मास्टरप्लान के तहत एमआर 9 से एलआईजी लिंक रोड को जोडऩे वाली सडक़ के चौड़ीकरण का मामला कई दिनों से अटका पड़ा था। सबसे ज्यादा बाधाएं मालवीय नगर गली नंबर 2 में थी, जहां कल निगम की टीमों ने कार्रवाई कर सौ से ज्यादा मकान, दुकानों के बाधक हिस्से हटाए। इस दौरान कई जगह विवाद की स्थितियां भी बनीं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक मालवीय नगर के उक्त क्षेत्र में सामने के छोर की सडक़ पर अभी 130 से ज्यादा बाधाएं और बरकरार हैं। इन्हें भी कल हटाने की कार्रवाई फिर शुरू की जाएगी। निगम की कार्रवाई थमने के बाद भी कई लोग अपने घरों के बाधक हिस्से ड्रील मशीनों के माध्यम से देर रात तक हटाते रहे।

घरों के आगे लगा मलबे का अंबार
मालवीय नगर क्षेत्र में हुई तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के बाद लगभग हर दूसरे-तीसरे घर के बाहर मलबे का अंबार लगा हुआ है। निगम ने डम्परों से मलबा हटवाने की कोशिश भी की, लेकिन कई जगह रास्तों में मलबा पड़ा होने के कारण आवागमन संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते आज जेसीबी से सारा मलबा एक ओर किया जाएगा और उसके बाद डम्परों से उसे हटवाया जाएगा।
30 परिवारों के पूरे मकान होंगे साफ, पहले सहमत, अब फ्लैट लेने से इनकार
पिछले दिनों मालवीय नगर गली नंबर 2 में रहने वाले लगभग 30 परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट आवंटित किए गए थे और शुरुआती दौर में सभी ने इस पर सहमति जताई थी, लेकिन बाद में इसमें से अधिकांश परिवारों ने वहां जाने से इनकार कर दिया। निगम ने ऐसे रहवासियों से राशि जमा कराकर फ्लैट में सामान शिफ्ट करने को कहा है और इसके लिए आज फिर आज फिर क्षेत्र में निगम की टीमें मुनादी कर रही है।
निगम कमिश्नर पहुंचे मालवीय नगर निरीक्षण करने
आज सुबह नगर निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव अफसरों के साथ मालवीय नगर गली नंबर दो में की गई रिमूवल कार्रवाई के बाद स्थिति देखने पहुंचे और उन्होंने अफसरों से कहा कि शेष बची बाधाएं भी जल्द से जल्द हटाई जाए, ताकि सडक़ निर्माण कार्य शुरू हो सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved