img-fluid

OTT पर इस हफ्ते की टॉप 5 वेब सीरीज, AI से बनाई गई महाभारत का भी नाम

November 06, 2025

मुंबई। अगर आप भी सोच रहे हैं कि कौन सी नई वेब सीरीज शुरू करें तो एक बार नजर डाल लीजिए इस हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट पर जिसे ऑरमैक्स मीडिया (ormax media) ने जारी किया है। तो चलिए जानते है कि इस वीक कौन सी वेब सीरीज (web series) सबसे ज्यादा देखी गई हैं।

ओटीटी पर इस हफ्ते की टॉप 5 वेब सीरीज

ऑरमैक्स मीडिया ने इस हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट जारी कर दी है, जिसे पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज के आधार पर बनाया गया है। इस लिस्ट में महाभारत की कहानी सुनातीं 2 एनिमेटेड वेब सीरीज भी शामिल हैं, जिनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा रही है। तो चलिए शुरू करते हैं नंबर 5 से नंबर 1 की तरफ बढ़ती इस लिस्ट को।

‘आईटी – वेलकम टु द डैरी’
लिस्ट में इस हफ्ते नंबर 5 पर रही है ‘आईटी – वेलकम टु द डैरी’। फिल्म IT बच्चों में काफी चर्चित रही थी और अब जियो हॉटस्टार ‘आईटी – वेलकम टु द डैरी’ नाम से एक वेब सीरीज लेकर आया है जो उस फिल्म की प्रीक्वल स्टोरी है।



पुलिस पुलिस

टॉप 5 लिस्ट में नंबर 4 पर है ‘पुलिस पुलिस’। साउथ की यह मजेदार कॉमेडी ड्रामा स्टोरी आप हिंदी में भी देख सकते हैं। जियो हॉटस्टार पर मौजूद यह वेब सीरीज एक सीरियस पुलिस ऑफिसर और एक चालाक चोर की कहानी है, जो पुलिसवाला होने का नाटक करता है। मुश्किल तब खड़ी होती है, जब दोनों साथ में मिलकर काम करने का तय करते हैं।

द विचर – सीजन 4

यह वेब सीरीज टॉप 5 की लिस्ट में नंबर 3 पर रही है और आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं। सीरीज के पिछले तीन सीजन काफी पसंद किए गए।

द विचर – सीजन 4

अब सीजन चार में गेराल्ट, येनिफर और सिरी युद्ध और दुश्मनों से अलग हो जाते हैं। उन्हें जिंदा रहने के लिए नए कॉन्ट्रैक्ट बनाने पड़ते हैं। चुनौतियां नई हैं और अब कहानी भी नए अंदाज में आगे बढ़ेगी।

कुरुक्षेत्र

महाभारत की कहानी हम भले कितनी ही बार देख चुके हों, इसका हर किरदार अपनी तरफ आकर्षित करता है। टॉप 5 में नंबर 2 पर है ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह एनिमेटेड वेब सीरीज जो 18 दिन के कुरुक्षेत्र में लड़े गए महाभारत के युद्ध की कहानी सुनाती है।

कुरुक्षेत्र

इस सीरीज में इस्तेमाल किए गए VFX और एनिमेशन की काफी तारीफ हो रही है। सीरीज का क्रेज ऐसा है कि इसे IMDb पर 10 में से 8.8 रेटिंग मिली है।

महाभारत – एक धर्म युद्ध

जहां नेटफ्लिक्स की एनिमेटेड ‘कुरुक्षेत्र’ टॉप 5 में नंबर 2 पर रही है, वहीं इसी कहानी को अपने अंदाज में सुनाती जियो हॉटस्टार की ‘महाभारत – एक धर्म युद्ध’ इस हफ्ते की लिस्ट में नंबर 1 पर है। खास बात यह है कि इस पूरी सीरीज को AI से बनाया गया है।

Share:

  • हरियाणा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट के आरोप पर BJP का राहुल गांधी पर कटाक्ष, कहा- ‘वोट तो इटैलियन महिला ने भी डाला’

    Thu Nov 6 , 2025
    नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में बड़े पैमाने पर वोट चोरी संबंधी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोप को बुधवार को ‘‘झूठा और निराधार’’ बताते हुए खारिज कर दिया और कांग्रेस नेता पर अपनी नाकामियों को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved