
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) द्वारा शहर की सड़कों (City Roads) को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जारी पेंचवर्क अभियान (Screwworks Campaign) की लगातार मॉनिटरिंग (Monitoring) की जा रही है। इसी क्रम में महापौर भार्गव ने बुधवार देर रात विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे पेंचवर्क कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने पलासिया चौराहा, मालीपुरा, बांगड़दा रोड एवं सिंगापुर टाउनशिप क्षेत्र में जारी कार्यों का जायजा लिया। इससे पूर्व भी भार्गव ने बॉम्बे हॉस्पिटल, रावजी बाजार एवं फूटी कोठी क्षेत्र में देर रात पेंचवर्क कार्यों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए थे।
महापौर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्य की गुणवत्ता एवं समय-सीमा को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान भार्गव ने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ चाय पीते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया और उन्हें गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
महापौर ने कहा कि “इंदौर की सड़कें नागरिकों की सुविधा और शहर की पहचान हैं। प्रत्येक क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण पेंचवर्क कार्य समय पर पूरा किया जाए, ताकि शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।”निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved