
इंदौर। भोपाल से इंदौर आवागमन करने वालों को अब भोपाल जंक्शन पर यातायात जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इस स्टेट हाईवे पर सिक्स लेन का फ्लायओवर निर्मित किया जा रहा है, जिसका भूमिपूजन कल ही हुआ। 31 किलोमीटर की लागत से 850 मीटर लम्बा यह फ्लायओवर एमपीआरडीसी द्वारा बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ इंदौर बायपास पर जो नेशनल हाईवे द्वारा चारय फ्लायओवरों का निर्माण कराया जा रहा है उनमें से दो का निर्माण जनवरी अंत तक पूरा होने का दावा किया गया है। वहीं कलेक्टर शिवम वर्मा कल भेरूघाट का अवलोकन करने भी पहुंचे, जहां पिछले दिनों कुछ दुर्घटनाएं हुईं।
इंदौर से भोपाल के बीच यातायात लगातार बढ़ रहा है। एमपीआरडीसी द्वारा इस स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली भी की जाती है। इंदौर-भोपाल के बीच कुबरेश्वर धाम भी पड़ता है, जहां पर धार्मिक आयोजन के चलतेभी आए दिन जाम रहता है, तो भोपाल बायपास जंक्शन पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है। अभी उज्जैन सिंहस्थ के मद्देनजर भी यातायात बढ़ेगा, क्योंकि देवास-क्षिप्रा से उज्जैन फोरलेन भी नेशनल हाईवे भी बना दिया है। लिहाजा इंदौर-भोपाल पर अब सिक्स लेन का फ्लायओवर भी निर्मित किया जा रहा है, जो हुजूर विधानसभा के खजूरी जंक्शन पर बनेगा। कल इसका भूमिपूजन हुआ और सिंहस्थ से पहले निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर मौजूद रहे। दूसरी तरफ इंदौर बायपास पर नेशनल हाईवे द्वारा एमआर-10 जंक्शन के अलावा अर्जुन बड़ौद, रालामंडल और कनाडिय़ा रोड पर फ्लायओवरों का निर्माण किया जा रहा है। अभी कलेक्टर शिवम वर्मा ने बायपास पर भी आए दिन लगने वाले जाम के चलते दौरा किया और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को काम की गति बढ़ाने, सर्विस रोड को सुधारने के निर्देश भी दिए। नेशनल हाईवे का दावा है कि एमआर-10 और अर्जुन बड़ौदा का फ्लायओवर जनवरी अंत तक बन जाएगा। वहीं झलारिया फ्लायओवर सिक्स जंक्शन लेन और थ्री लेयर वाला अपनी तरह का पहला फ्लायओवर है, जिसकी लागत 100 करोड़ रुपए से अधिक आ रही है। वहीं कलेक्टर शिवम वर्मा ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान खंडवा रोड के भेरूघाट भी पहुंचे और पिछले दिनों हुई दुर्घटना का अवलोकन भी किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved