img-fluid

इंदौर से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन… पुरी, गंगासागर, अयोध्या, काशी और बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक साथ

November 07, 2025

– 4 जनवरी 2026 को इंदौर से रवाना होगी विशेष ट्रेन, यात्रियों को खाने, रहने और घूमने की सभी सुविधाएं मिलेंगी

इंदौर। प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी (IRTC) द्वारा “भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” (Bharat Gaurav tourist train) का नया टूर (New Tour) घोषित किया गया है। यह ट्रेन पुरी, गंगासागर, अयोध्या के साथ बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग और काशी विश्वनाथ यात्रा के दर्शन करवाएगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन 4 जनवरी 2026 से इंदौर से रवाना होगी, जिसमें यात्री देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन एक साथ कर सकेंगें।


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन इंदौर से रवाना होकर उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह और कटनी जैसे मध्यप्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से होते हुए पुरी, गंगासागर, गया, अयोध्या, वाराणसी (काशी) और देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) पहुंचेगी। कुल 10 रात और 11 दिनों की इस यात्रा में यात्रियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ पूर्ण सुविधा पैकेज प्रदान किया जाएगा। आईआरसीटीसी के अनुसार यह विशेष पर्यटक ट्रेन वातानुकूलित कोचों के साथ चलायी जाएगी। यात्रा के दौरान भोजन, आवास, बस द्वारा स्थानीय दर्शन, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और गाइड सेवा की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। यात्रा के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय से भी की जा सकती है।

यात्रा का किराया श्रेणी अनुसार तय किया गया है –
– 19,900 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर क्लास)
– 32,450 रुपए प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैंडर्ड श्रेणी)
– 42,750 रुपए प्रति व्यक्ति (2AC – कम्फर्ट श्रेणी)

Share:

  • Air India Plane Crash: पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र-DGCA से जवाब तलब, SC ने कहा- आपके बेटे पर...

    Fri Nov 7 , 2025
    नई दिल्ली। अहमदाबाद में एअर इंडिया (Air India) विमान हादसे (Plane Crash) में मारे गए पायलट (Pilot) के पिता की स्वतंत्र जांच (Independent Investigation) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार और डीजीसीए (DGCA) से जवाब तलब किया है। वहीं इस मामले में कोर्ट ने मृत पायलट के पिता से साफ कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved