
इंदौर। प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का नया टूर घोषित किया गया है। यह ट्रेन पुरी, गंगासागर के साथ बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग और काशी विश्वनाथ यात्रा के दर्शन करवाएगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन 4 जनवरी 2026 को इंदौर से रवाना होगी, जिसमें यात्री देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन एक साथ कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन इंदौर से रवाना होकर उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह और कटनी जैसे मध्यप्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से होते हुए पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी (काशी) और देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) पहुंचेगी। कुल 10 रात और 11 दिनों की इस यात्रा में यात्रियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ पूर्ण सुविधा पैकेज प्रदान किया जाएगा। आईआरसीटीसी के अनुसार यह विशेष पर्यटक ट्रेन वातानुकूलित कोचों के साथ चलाई जाएगी। यात्रा के दौरान भोजन, आवास, बस द्वारा स्थानीय दर्शन, ऑनबोर्ड सुरक्षा व गाइड सेवा की भी व्यवस्था रहेगी। यात्रा के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय से भी की जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved