img-fluid

Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 मैच आज, बारिश बन सकती है विलेन

November 08, 2025

ब्रिसबेन। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia.) 5 मैच की टी20 सीरीज (5 match T20 series.) का पांचवां और आखिरी मुकाबला (5th T20I) आज यानी शनिवार, 8 नवंबर को ब्रिसबेन के गाबा (Gabba Brisbane) मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने पर होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया 2-2 की बराबरी पर सीरीज का अंत करना चाहेगा। हालांकि खिलाड़ियों और फैंस की उम्मीदों पर ब्रिसबेन की बारिश पानी फेर सकती है।


जी हां, India vs Australia 5वें टी20 पर काले बादल छा चुके हैं। बारिश के चलते मैच शुरू होने में तो देरी हो सकती है साथ ही मैच के दौरान भी कई बार बारिश मजा किरकिरा कर सकती है। आईए एक नजर ब्रिसबेन गाबा की वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

गाबा ब्रिसबेन वेदर रिपोर्ट
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। गाबा ब्रिसबेन की वेदर रिपोर्ट पर नजर डालें तो Accuweather के अनुसार रात में बारिश होने की 79 प्रतिशत संभावनाएं हैं, वहीं 99 प्रतिशत चांसेस है कि बादल छाए रहेंगे। ऐसे में मैच में बारिश की खलल तय है।

दोपहर में 3 बेज तक बारिश की संभावनाएं 30 प्रतिशत से भी कम की है, मगर इसके बाद लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 6 बजे के बाद तो बारिश की संभावनाएं 50 प्रतिशत के पार दिखाई जा रही है, वहीं रात 9 से 10 के बीच दिन का सबसे खराब मौसम होने की उम्मीद है।

ब्रिस्बेन गाबा का प्रति घंटा मौसम
– शाम 4 बजे- 43 प्रतिशत बारिश की संभावना
– शाम 5 बजे- 47 प्रतिशत बारिश की संभावना
– शाम 6 बजे- 51 प्रतिशत बारिश की संभावना
– रात 7 बजे- 49 प्रतिशत बारिश की संभावना
– रात 8 बजे- 49 प्रतिशत बारिश की संभावना
– रात 9 बजे- 56 प्रतिशत बारिश की संभावना

रात 10 बजे- 60 प्रतिशत बारिश की संभावना

रात 11 बजे- 49 प्रतिशत बारिश की संभावना

Share:

  • नोटबंदी के 9 साल हुए पूरे, 1000 का नोट भूल गए लोग, 2000 के आए और चले गए!

    Sat Nov 8 , 2025
    नई दिल्ली. तारीख- 8 नवंबर 2016. रात के 8 बजे, अचानक देश (Country) को संबोधित (addressed) करने के लिए देश के प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आए. देशवासियों की निगाहें टेलीविजन (TV) पर टिकी थीं. पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तत्काल प्रभाव से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved