
नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan) ने ‘भारत रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी (Wished Bharat Ratna Lalkrishna Advani on his Birthday) । इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी के अथक प्रयासों ने पीढ़ियों को ईमानदारी, देशभक्ति और निस्वार्थ कर्तव्य के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक प्रतिष्ठित राजनेता और मार्गदर्शक, आडवाणी जी ने अपना जीवन राष्ट्र की प्रगति, एकता और सांस्कृतिक समरसता के लिए समर्पित कर दिया है। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने स्थायी आदर्शों, दूरदर्शी नेतृत्व और जनसेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश किया है।” उपराष्ट्रपति ने आगे लिखा, “आडवाणी के अथक प्रयासों ने पीढ़ियों को ईमानदारी, देशभक्ति और निस्वार्थ कर्तव्य के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है। उनके योगदान ने भारत के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य को गहराई से आकार दिया है।”
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की। वेंकैया नायडू ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष और मेरे पिता समान लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर मैं उनके आवास पर गया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। आडवाणी की देशभक्ति, अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प युवाओं के लिए एक मिसाल है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा, “आडवाणी जी ने यह बताया है कि कैसे निस्वार्थ भाव से पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित किया जाता है। संगठन से लेकर सरकार तक, उनके हर दायित्व का एक ही लक्ष्य रहा है, राष्ट्र प्रथम। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संगठन को गांवों की चौपालों से लेकर महानगरों तक पहुंचाया और गृह मंत्री के रूप में देश की सुरक्षा को सुदृढ़ किया। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई और रथ यात्रा निकाल कर पूरे देश में जनजागरण किया। ईश्वर से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved