img-fluid

इन्दौर: अपराध में बाणगंगा थाना नंबर वन, चंदननगर दूसरे, लसूडिय़ा तीसरे नंबर पर

November 09, 2025

पिछले कई सालों से लसूडिय़ा नंबर दो पर रहता था, लेकिन इस बार चंदननगर आगे

इन्दौर। पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) लगने के बाद भी अपराधों में कुछ खास कमी नहीं आ पाई है, वहीं शहर में बाणगंगा थाना (Banganga Police Station) इस साल भी अपराधो में नंबर वन ( ranks first) पर चल रहा है। हालांकि दूसरे नंबर पर पिछले कुछ सालो से लसूडिय़ा थाना रहता था, लेकिन इस बार चंदननगर ( Chandannagar) आगे निकल गया है। इन थानों में हर माह 140 से 150 आपराधिक मामले दर्ज हो रहे है।

पिछले लम्बे समय से शहर में सब से अधिक अपराध बाणगंगा थाने में दर्ज होते आ रहे हैं। इस साल के दस माह में बाणगंगा थाने में अब तक 1494 केस दर्ज हुए है, जबकि चंदननगर थाने में 1423 केस दर्ज हुए है। वहीं लसूडिय़ा में 1400 केस दर्ज हुए है। इस हिसाब से इन थानों में हर माह 140 से 150 केस दर्ज हो रहे हैं। सब से अधिक अपराधी भी इन्ही थानों में रहते हैं। हालांकि पहली बार देखने में आ रहा है कि इस बार चंदननगर थाना अपराध में लसूडिय़ा से कुछ आगे निकल गया है। पिछले कुछ सालों से लसूडिय़ा ही नंबर दो पर रहता था। इसके अलावा भंवरकुआं थाने में भी तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं। इस साल अब तक यहां 1208 केस दर्ज हुए हैं, जबकि खजराना में 920 और विजयनगर में 900 केस दर्ज हुए है। ये 6 थानों में शहर के 32 थानों में दर्ज होने वाले आपराधिक मामलों में से आधे केस दर्ज हो रहे हैं, जो चिंता का विषय हैं।


लसूडिय़ा और विजयनगर में दो टीआई
पुलिस कमिश्नर संतोषकुमारसिंह ने बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए कुछ दिन पहले एक प्रयोग किया है। लसूडिय़ा और विजयनगर थाने में दो-दो टीआई तैनात किए गए हंै। दोनों टू आईसी महिला है, लेकिन फिर भी अपराध में कुछ खास नियंत्रण अब तक देखने को नहीं मिला है। अन्य कुछ थानो में भी जल्द ही यह प्रयोग किया जाना है। बताते है कि यहां भी दो टीआई की व्यवस्था की जा रही है।

थाने तोडक़र नए थाने बनाने के प्रस्ताव कागज पर
अपराधों पर नियंत्रण के लिए कुछ साल पहले बाणगंगा, लसूडिय़ा और भंवरकुआं थाने को तोडक़र तीन नए थाने बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था, लेकिन यह अब तक कागज पर ही चल रहा है। बाणगंगा थाने को तोडक़र सुपर कॉरिडोर थाना, लसूडिय़ा को तोडक़र महालक्ष्मी नगर थाना और भंवरकुआं को तोडक़र पालदा थाना बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। जिसके चलते इन थानो में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।

सराफा में सब से कम
पिछले कुछ सालों में सब से कम अपराध सराफा थाने में दर्ज हो रहे है। इस साल भी अब तक यहां केवल 132 केस दर्ज हुए है। इसके अलावा संवेदनशील थाना रावजीबाजार में 295 और एमजी रोड़ में 373 केस दर्ज हुए है। छोटी ग्वालटोली और छत्रीपुरा में भी दो सौ के आस पास केस दर्ज हुए है। इसके पीछे कारण यह बताया जाता है कि यह व्यापारी क्षेत्र है और यहां रहवासी कम रहते है। इसके चलते अपराध कम दर्ज होते हैं।

Share:

  • इन्दौर: बंक मारकर सांवरिया सेठ जाने के लिए निकल गए थे बच्चे

    Sun Nov 9 , 2025
    इन्दौर। स्कूल (School) जाने का बोलकर घर से निकले दो बच्चे (two children) लापता हो गए थे, लेकिन पुलिस (Police) ने उन्हें खोज निकाला और परिजन को सौंपा है। राऊ थाने मेें रंगवासा के रहने वाले परिवारों ने कल सूचना दी कि उनके दो नाबालिग बच्चे घर से स्कूल जाने का कहकर निकले थे। वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved