
इन्दौर। स्कूल (School) जाने का बोलकर घर से निकले दो बच्चे (two children) लापता हो गए थे, लेकिन पुलिस (Police) ने उन्हें खोज निकाला और परिजन को सौंपा है।
राऊ थाने मेें रंगवासा के रहने वाले परिवारों ने कल सूचना दी कि उनके दो नाबालिग बच्चे घर से स्कूल जाने का कहकर निकले थे। वे स्कूल से घर नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन के लिए आसपास के थानों में सपर्क किया तो पता चला कि दोनों बच्चे रतलाम रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए वहां की पुलिस को पाए गए है। राऊ पुलिस की टीम बच्चों को राऊ लेकर आई और उनके परिजन को सौंपा। पूछताछ में दोनों बच्चों ने बताया कि वे सांवरिया सेठ दर्शन करने जाने के लिए बिना बताए घर से निकले और स्कूल से बंक मारकर वहां पहुंच गए थे।