
बाणगंगा थाना क्षेत्र में बच्चे को साइकिल पर बैठाकर घरेलू काम में लग गई मां
इन्दौर। पैरों से चलने वाली साइकिल (pedal-powered bicycle ) पर बैठा दो साल (child) का बच्चा दहलीज (doorstep) में साइकिल अटकने से मुंह के बल गिरा और कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगडऩे से उसकी मौत हो गई, उसके सिर में अंदरुनी चोट लगी थी।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि घटना गोविंद नगर में हुई। यहां बिहार से आए गोपाल शाह का परिवार रहता है। गोपाल इंदौर में रहकर फूड सेलिंग में डिलीवरी देने का काम करता है। कल वह रोज की तरह काम पर चला गया। घर पर उसकी पत्नी खुशबू एक साल का बेटा और 2 साल का अयांश था। अयांश को मां ने पैदल चलने वाली साइकिल पर बैठा दिया और घर के काम करने लगी। वह साइकिल को पैरों से आगे बढ़ाते हुए घर की दहलीज तक पहुंचा और दहलीज पार करने लगा। इस दौरान साइकिल अटक गई वह सिर के बल गिर गया, जोर-जोर से रोने लगा। मां ने उसकी आवाज सुनी तो उसे उठाया। उस दौरान उसे बाहर से ज्यादा चोट नहीं दिख रही थी। वह रोते-रोते सो गया। करीब एक घंटे बाद वह दोबारा उठा और उल्टियां करने लगा। यह देख उसकी मां घबराई और उसने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया, उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, दिनभर वेंटिलेटर पर रखने के बाद रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराया।