img-fluid

IPL 2026 से पहले बड़े ट्रेड की संभावना: CSK का हिस्सा बन सकते हैं सैमसन, ये रही वजह

November 10, 2025

नई दिल्‍ली । आईपीएल 2026 (IPL 2026)से पहले एक बड़ा ट्रेड (Big trade)देखने को मिल सकता है। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) अपने कप्तान संजू सैमसन(Captain Sanju Samson) को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दो स्टार ऑलराउंडर्स रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले ट्रेड कर सकती है। संजू सैमसन पिछले 11 वर्षों से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं और 2021 से टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2025 के समापन के बाद उन्होंने संकेत दिए थे कि वे टीम बदलना चाहते हैं।

सीएसके के लिए खेल सकते हैं सैमसन


वहीं, एक वरिष्ठ सीएसके अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में पुष्टि की कि फ्रेंचाइजी संजू सैमसन को टीम में शामिल करने में दिलचस्पी रखती है। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘सभी को पता है कि हम संजू को अपनी टीम में चाहते हैं। हमने इस ट्रेडिंग विंडो में अपनी रुचि जताई है। राजस्थान की मैनेजमेंट फिलहाल विकल्पों पर विचार कर रही है, लेकिन हमें उम्मीद है कि संजू हमारे लिए खेलेंगे।’

नई जर्सी में दिखेंगे जडेजा और करन?

रवींद्र जडेजा लंबे समय से सीएसके की रीढ़ माने जाते रहे हैं और उन्होंने धोनी की अनुपस्थिति में कप्तानी भी संभाली थी। वहीं इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन, सीएसके और पंजाब किंग्स दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं। अगर यह ट्रेड होता है, तो यह आईपीएल इतिहास के सबसे चौंकाने वाले और बड़े सौदों में से एक साबित हो सकता है।
क्या कहते हैं ट्रेड के नियम?

नियमों के अनुसार, दोनों फ्रेंचाइजी को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को अपनी रुचि की आधिकारिक सूचना देनी होगी। इसके बाद खिलाड़ियों की लिखित सहमति मिलने पर यह समझौता आगे बढ़ेगा और गवर्निंग बॉडी की मंजूरी के बाद ही ट्रेड को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Share:

  • कर्नाटक : अपनी जिद पर दिल्ली पहुंच रहे सिद्धारमैया? कांग्रेस हाईकमान ने मिलने से किया इनकार

    Mon Nov 10 , 2025
    नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnataka) की राजनीति (Politics) में इन दिनों कांग्रेस हाईकमान (high command) और मुख्यमंत्री कैंप (Chief Minister’s Camp) के बीच तल्खी और ताकत का प्रदर्शन साफ नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 15 नवंबर को दिल्ली पहुंचने वाले हैं, लेकिन उन्हें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि हाईकमान से मिलने की कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved