
इन्दौर। परदेशीपुरा स्थित एक्सिस बैंक में पिछले दिनों लूट की वारदात करने के मामले में पकड़ाए बिल्डर के बेटे अंकुर चौकसे के ठाट-बाट देख अफसर चकित हैं। कल रात बाणगंगा थाने पर हुई पूछताछ में अंकुर ने अधिकारियों के सामने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी आ गई थी, इस कारण उसने यह वारदात की। सीएसपी निहित उपाध्याय ने उससे जानना चाहा कि इतनी प्रापर्टी और ठाट-बाट है, फिर अपराध की दुनिया में कैसे उतरा? उसका कहना था कि साथियों ने उकसाया था तो कर दी वारदात। इस बीच पुलिस उसके उन पुराने साथियों की तलाश कर रही है, जिनका अपराध की दुनिया से नाता रहा है। कुछ पुलिसिया मित्रों की भूमिका के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है, जिनकी कहीं न कहीं अंकुर से दोस्ती है और उन्होंने उसे मदद ही पहुंचाई है। आरक्षक सोनू पल्सर के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है। यदि अंकुर के किसी भी अनैतिक व्यवहार में उसकी भूमिका रही तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved