img-fluid

इंदौर में आवारा कुत्तों की धरपकड़ शुरू, हाथोहाथ टीकाकरण भी

November 11, 2025

  • कलेक्टर ने दिए सुप्रीम कोर्ट आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश, एयरपोर्ट, स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, खेल मैदानों से निगम ने शुरू की कार्रवाई

इंदौर। सुप्रीम कोर्ट ने अभी आवारा कुत्तों को लेकर जो नए दिशा-निर्देश पूरे देश को लेकर जारी किए और मुख्य सचिवों को तलब भी किया था, जिसके चलते अब इंदौर में भी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, खेल परिसर सहित अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों से आवारा कुत्तों की धरपकड़ शुरू की गई है, साथ ही हाथों हाथ उनका टीकाकरण भी करवाया जा रहा है। निगम का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बने शेल्टर होम में इन आवारा कुत्तों को रखा जा रहा है। वहीं अब नए शेल्टर होम भी बनाना पड़ेंगे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने निगम को ही शेल्टर होम और फिडिंग झोन बनाने के निर्देश दिए हैं।

पूरा देश आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान है और आए दिन इन आवारा कुत्तों द्वारा किए जाने वाले जानलेवा हमलों से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। इंदौर में ही 150 से अधिक लोगों को रोजाना ये आवारा कुत्ते काट लेते हैं। शहर के प्रमुख स्थलों से लेकर गली-मोहल्ले, कॉलोनी, टाउनशिप के सारे रहवासी इस समस्या से परेशान हैं। बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। कुत्ता प्रेमियों द्वारा कार्रवाई में अड़ंगे डाले जाते हैं और सुप्रीम कोर्ट में भी इससे जुड़ी याचिकाएं लगाई गईं।


मगर अभी सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेशों में संशोधन के बाद आवारा कुत्तों के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, खेल परिसर, बस स्टैंड से लेकर एयरपोर्ट और अन्य सार्वजनिक स्थानों से इन्हें हटाने और शेल्टर होम में भेजने के निर्देश दिए, जिसके चलते कलेक्टर शिवम वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रभावी क्रियान्वयन शुरू करवाया और सभी एसडीएम को भी उनके क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखने को कहा। चिडिय़ाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक शहर में कार्रवाई शुरू करवा दी है। एयरपोर्ट स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल से लेकर तय स्थलों से इन आवारा कुत्तों को पकड़ा जा रहा है और इनका टीकाकरण भी करवाकर शेल्टर होम में रखेंगे।

अब स्कूल-कॉलेज, अस्पताल या हॉस्टल के बाहर बच्चो को कुत्तो ने काटा तो प्रबंधन पर कार्रवाई होगी
शहर में आवारा श्वानों (स्ट्रीट डॉग्स) की बढ़ती संख्या और इसके कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र के एसडीम सहित रहवासियों से लेकर स्कूल कॉलेज और सरकारी संस्थाओं की भी जिम्मेदारी तय कर दी है।स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, हॉस्टल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर यदि कुत्ते द्वारा काटने की घटना होती है, तो संबंधित संस्था प्रमुख पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित निरीक्षण और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी दी, वहीं प्रशासन ने अपील की है कि आम व्यक्ति नगर निगम को शिकायत कर मदद करें। स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, हॉस्टल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर यदि किसी बच्चे व्यक्ति महिला बुजुर्ग पर कुत्तों द्वारा हमला किया जाता है तो प्राचार्य अधीक्षक अस्पताल प्रबंधक पर कार्यवाही की जायगी।

Share:

  • सांवेर रोड, पोलोग्राउंड, बड़ा बांगड़दा, राऊ, खण्डवा रोड में उद्योगों की लीज निरस्त, डिफाल्टर से करोड़ों की जमीन वापस लेने की कार्रवाई शुरू

    Tue Nov 11 , 2025
    3 अन्य इंडस्ट्रीज को 30 दिवसीय नोटिस थमाए इंदौर, प्रदीप मिश्रा। जिला व्यापार उद्योग केंद्र ने औद्योगिक गाइड लाइन के अंतर्गत शासन के नियमों का पालन नहीं करने वाली 8 औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 5 स्माल इंडस्ट्रीज की भूखंड लीज निरस्त कर दी है । इसके अलावा 3 अन्य इंडस्ट्रीज यूनिट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved