img-fluid

दिल्ली ब्लास्ट में मृत लोगों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

November 11, 2025


नई दिल्ली/लखनऊ । दिल्ली ब्लास्ट में मृत लोगों के परिजनों (Families of those killed in the Delhi Blast) ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया (Protested demanding Compensation) । दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में उत्तर प्रदेश के कई लोगों की मौत हुई है। इसमें अमरोहा के रहने वाले अशोक कुमार और लोकेश अग्रवाल भी शामिल हैं।

एक व्यक्ति ने बताया कि हमने जिलाधिकारी को फोन कर पीड़ित परिवार की गंभीर स्थिति के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने इलाके के सीओ और एसडीएम को भेजा, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू किया तो प्रशासनिक अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। परिवार को यह भी भरोसा दिया गया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए दिलाने की व्यवस्था भी की जाएगी।

कार ब्लास्ट में मेरठ का मोहसिन भी मारा गया। पूरा परिवार फिलहाल दिल्ली पहुंचा हुआ है। मोहसिन की मां ने बताया कि वह रोजगार की तलाश में मेरठ से दिल्ली आया था। यहां वह ई-रिक्शा चलाता था। बहू ने हमें फोन करके घटना की जानकारी दी। मोहसिन के भाई ने बताया कि करीब 6:45 बजे हमें पता चला कि मेरा भाई घर नहीं पहुंचा है। मेरी भाभी ने हमें फोन करके बताया।

उत्तर प्रदेश के शामली के झिंझाना में भी शोक की लहर है। कॉस्मेटिक्स की दुकान के मालिक 22 वर्षीय नौमान की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। नौमान अपनी दुकान के लिए सामान लेने दिल्ली गया था, लेकिन कार विस्फोट में मारा गया। चाचा फुरकान कहते हैं, “हमारा भतीजा नौमान कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। वह अपने चचेरे भाई अमन के साथ सामान खरीदने दिल्ली गया था। दुर्भाग्य से बाजार के पास ही एक दुर्घटना हो गई। बाद में हमें पता चला कि नौमान की मौत हो गई है। अमन को लोक नायक अस्पताल ले जाया गया।”

Share:

  • दिल्ली धमाके के बाद भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच से पहले कोलकाता में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई

    Tue Nov 11 , 2025
    कोलकाता । दिल्ली धमाके के बाद (Following the Delhi Blast) भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच से पहले कोलकाता में (In Kolkata ahead of the India-South Africa Test Match) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई (Tight Security has been put in place) । यहां 14 नवंबर से ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved