
इंदौर। शहर की दो प्रतिष्ठित संस्थाएं यशवंत क्लब और डेली कॉलेज राजनीतिक दांव-पेंच का अखाड़ा बन गई हैं। बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक तो हो ही रही है, साथ ही फर्म एंड सोसायटी द्वारा अधिकार क्षेत्र के बाहर जारी किए गए आदेश को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी। हालांकि कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी अपने बयान में कल स्पष्ट कहा कि बैठक में रोक नहीं लगाई गई है, क्योंकि डेली कॉलेज एक प्रतिष्ठित संस्थान है और उसकी बॉडी अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र भी है।
दरअसल, डेली कॉलेज से ही जुड़े कुछ अभिभावकों ने इस बात पर आपत्ति ली कि कुछ लोगों को पिछले दरवाजे से लाया जा रहा है और बोर्ड ऑफ गवर्नर का कार्यकाल भी बढ़ा दिया। दूसरी तरफ कलेक्टर को भी मनमानी के आरोप लगाकर शिकायत की गई और संविधान संशोधन करने का भी हवाला दिया गया, जिसके चलते कलेक्टर के निर्देश पर फर्म एंड सोसायटी के सहायक पंजीयक बीडी कुबेर ने एक नोटिस भिजवाया, जिसमें संशोधन संबंधित कोई कार्रवाई ना करने के निर्देश दिए। जबकि इस बारे में एक और तथ्य यह सामने आया कि जिस आवेदन पर यह सुनवाई की गई उसमें नोटशीट पर ही यह लिखा गया कि 11 नवंबर को दोपहर 4 बजे बाद जवाब प्रस्तुत किया जाएगा। उसके पहले 10 नवंबर को ही फर्म एंड सोसाइटी ने अपना जारी कर डाला।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved