img-fluid

इन्दौर: कंडीलपुरा और जिंसी की सडक़ें बाद में, पहले पुल बनेंगे

November 12, 2025

दो-चार दिनों में काम शुरू कराने की तैयारी, आसपास के हिस्सों से शुरू करेंगे निर्माण कार्य, ताकि ट्रैफिक रोकना नहीं पड़े

इन्दौर। लक्ष्मीबाई प्रतिमा (Lakshmibai statue) से जिंसी और कंडीलपुरा (Kandilpura) की सडक़ बनाने के लिए नगर निगम (Municipal council) तमाम तैयारियां कर चुका था, लेकिन अब वहां जारी विरोध के चलते फिलहाल निगम दोनों सडक़ों के पुलों का काम शुरू करने जा रहा है। वर्षों पुराने पुल (bridges) को इस पैटर्न पर बनाया जाएगा, ताकि यातायात बाधित न हो। सबसे पहले आसपास के हिस्सों में काम शुरू किया जाएगा।


नगर निगम ने कुछ दिनों पहले जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल तक सडक़ की नपती और निशान लगाने की कार्रवाई की थी। रहवासियों का कहना है कि निगम ने पहले 60 फीट के मान से निशान लगाए थे और उसी आधार पर कई लोगों ने अपने बाधक हिस्से खुद हटा लिए थे, लेकिन बाद में उक्त सडक़ को 80 फीट कर दिया गया, जिससे अब कई रहवासियों के मकान, दुकान बड़ी संख्या में टूटेंगे। कल भी रहवासी कलेक्टर शिवम वर्मा के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। अब नगर निगम ने उक्त क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य के पहले वहां सालों पुराना पुल बनाने की तैयारी की है। पुल पर दिनभर यातायात का काफी दबाव रहता है। इसी के चलते पुल के वर्तमान हिस्सों के आसपास नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक इसके लिए अधिकारियों के साथ उन्होंने वहां दौरा किया था और दो-चार दिनों में काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। पुल के आसपास के हिस्सों का निर्माण होता रहेगा और ट्रैफिक भी चालू रहेगा। पुल 80 फीट चौड़ा बनाया जाना है। इसके अलावा कंडीलपुरा की सडक़ भी बनाई जाना है और इसके लिए भी वहां वर्षों पुराने पुल को 100 फीट चौड़ा बनाया जाएगा। पुल का नया निर्माण होगा और इसके लिए भी जिंसी पैटर्न के समान आसपास के हिस्सों में पहले काम शुरू कराया जाएगा और फिर मेन हिस्सों में काम शुरू होगा।

Share:

  • इन्दौर: लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास लाश मिली

    Wed Nov 12 , 2025
    इन्दौर। लक्ष्मीबाई नगर(Laxmibai Nagar)  रेलवे स्टेशन (railway station) के पास लावारिस (Unclaimed) हालत में पड़ी एक अज्ञात व्यक्ति की लाश जीआरपी (GRP) पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के नजदीक नई बुकिंग विंडो बबूल के पेड़ के नीचे पड़ी लाश के बारे में बताया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved