
नई दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) के बाद सुरक्षा कारणों से लाल किला (Red Fort) मेट्रो स्टेशन (Metro Station) अगली सूचना तक बंद रहेगा. बीते दो दिनों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है. अब इस आदेश को आगे बढ़ाया गया है. लोगों की भारी भीड़ को सुरक्षा दृष्टि से रोकने और जांच में किसी भी तरह की रुकावट ना आए इसके चलते यह फैसला लिया गया है. अब तक इस मामले में जांच एजेंसियां 500 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद दो दिनों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है. अब इसे अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फैसला दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लिया है. यह फैसला सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है. लाल किले के आसपास जाने वाले लोगों को जमा मस्जिद और कशमीर गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ रहा है. धमाके के बाद मंगलवार को पहली बार मेट्रो स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया था.
इसके बाद इस फैसले को बुधवार को जारी रखा गया. अब DMCR ने बड़ा अपडेट देते हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है. DMCR ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी शेयर की है. फिलहाल बाकी स्टेशनों की गतिविधि सामान्य रूप से चलती रहेगी. DMRC के लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद करने के फैसले से उसके आसपास रहने या फिर काम करने वाले लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी जरूरी हो रही है, लेकिन सुरक्षा की नजरिये से यह एक अहम फैसला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved