
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने कांग्रेस (Congress) के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि संघ ने अमेरिका (America) में अपनी छवि सुधारने के लिए ‘पाकिस्तान की आधिकारिक लॉबिंग फर्मों में से एक’ को हायर किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरएसएस ने अमेरिकी लॉ फर्म स्क्वॉयर पैटन बोग्स (एसपीबी) (American law firm Squire Patton Boggs -SPB) को अपने हितों को बढ़ाने के लिए जोड़ा है यह राष्ट्रीय हित के साथ विश्वासघात जैसा कदम है।
कांग्रेस के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत में काम करता है और अमेरिका में किसी भी लॉबिंग फर्म को नियुक्त नहीं किया है। उन्होंने साफ किया कि संघ का कार्य केवल भारत और भारतीय समाज के हित में है और किसी विदेशी एजेंसी या फर्म से उसका कोई संबंध नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वीकार किया था कि संघ कोई पंजीकृत संगठन नहीं है और टैक्स भी नहीं देता। रमेश ने आगे कहा अब पता चला है कि आरएसएस ने पाकिस्तान की आधिकारिक लॉबिंग फर्म स्क्वॉयर पैटन बोग्स को अमेरिका में अपने हित साधने के लिए बड़ी रकम दी है।
रमेश ने अपने पोस्ट में एक यूएस सीनेट लॉबिंग डिस्क्लोजर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें बताया गया था कि उक्त लॉ फर्म ने आरएसएस के लिए लॉबिंग रजिस्टर की है। हालांकि, आरएसएस ने कांग्रेस के इस आरोप को भ्रामक और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved