
नहीं थम रहे मौत के आंकड़े, पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगह हादसों में कई की मौत
इंदौर। धार्मिक (Religious) आयोजन का भंडारा (Bhandara) खाकर लौट रहे एक युवक (youth) की सडक़ हादसे (road accidents) में मौत हो गई। वहीं अन्य जगह हुए हादसों में कई वाहन चालकों की मौत हुई। एक 10 साल के बच्चे की भी सडक़ हादसे में जान चली गई।
35 साल के अशोक पिता नानूराम निवासी संजय गांधी नगर बिजलपुर के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। अशोक सिमरोल क्षेत्र के भेरूबाबा मंदिर में होने वाले भंडारे में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था, तब उसे भेरूघाट पर ही किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं 24 साल का जीवन पिता बंसी राठौड़ निवासी हातोद निजी कंपनी में काम कर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान उसे गांधी नगर इलाके में आइशर वाहन ने चपेट में ले लिया। जीवन की भी हादसे में मौत हो गई। वहीं किशनगंज इलाके में हुए सडक़ हादसे में 10 साल के साहिल पिता बेतूल निवासी बजरंगपुरा की मौत हो गई। रोबोट चौराहे पर भी हुए सडक़ हादसे में 55 साल के चितर पिता चतुरसिंह निवासी बर्फानीधाम की मौत हो गई। पटेल ब्रिज पर हुए सडक़ हादसे में खंडवा के रहने वाले 28 साल के रजतलाल की मौत हो गई। रजत बस कंडक्टर था। वह सरवटे पर सवारी बैैठा रहा था, तभी पीछे से रिक्शा वाले ने आकर टक्कर मार दी।