img-fluid

रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट इतिहास के बने सिर्फ चौथे खिलाड़ी

November 15, 2025

डेस्क। भारत (India) और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जडेजा जब दूसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय तक टीम इंडिया ने 109 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद जडेजा ने मैदान पर आने के साथ जैसे ही अपनी पारी का 10वां रन पूरा किया उसी के साथ जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। जडेजा ने इसी के साथ उन्होंने एक ऐसी एलीट लिस्ट में अपनी जगह बनाई जिसमें उससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ी ही शामिल थे।


रवींद्र जडेजा का पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल देखने को मिला है, जिसमें साल 2025 अब तक जडेजा के लिए काफी शानदार रहा है। जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 4000 से ज्यादा रन होने के साथ 300 से अधिक विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज है। जडेजा से पहले ये कमाल सिर्फ तीन खिलाड़ी ही करने में कामयाब हुए थे, जिसमें एक नाम टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का भी शामिल है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बनाने के साथ 434 विकेट भी हासिल किए हैं।

Share:

  • बिजली विभाग ने कनेक्शन काटा तो शख्स ने किया ऐसा काम, आधे शहर में छा गया अंधेरा

    Sat Nov 15 , 2025
    कासरगोड। केरल राज्य विद्युत बोर्ड (Kerala State Electricity Board) के अधिकारियों (Officials) ने एक हैरान करने वाली घटना का खुलासा किया है। अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति (Person) ने काफी समय से बिजली बिल (Electricity Bill) का भुगतान नहीं किया, जिस वजह से उसका कनेक्शन काट (Connection Disconnected) दिया गया था। इस बात का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved