
डेस्क। भारत (India) और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जडेजा जब दूसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय तक टीम इंडिया ने 109 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद जडेजा ने मैदान पर आने के साथ जैसे ही अपनी पारी का 10वां रन पूरा किया उसी के साथ जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। जडेजा ने इसी के साथ उन्होंने एक ऐसी एलीट लिस्ट में अपनी जगह बनाई जिसमें उससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ी ही शामिल थे।
रवींद्र जडेजा का पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल देखने को मिला है, जिसमें साल 2025 अब तक जडेजा के लिए काफी शानदार रहा है। जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 4000 से ज्यादा रन होने के साथ 300 से अधिक विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज है। जडेजा से पहले ये कमाल सिर्फ तीन खिलाड़ी ही करने में कामयाब हुए थे, जिसमें एक नाम टीम इंडिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का भी शामिल है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बनाने के साथ 434 विकेट भी हासिल किए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved