img-fluid

दिल्ली ब्लास्ट के बाद बंद लाल किला मेट्रो स्टेशन अब फिर से खोल दिया गया

November 15, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली ब्लास्ट के बाद बंद लाल किला मेट्रो स्टेशन (Red Fort Metro station which was closed after the Delhi Blast) अब फिर से खोल दिया गया (Has now Reopened) । दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके के बाद सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने लाल किला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था । डीएमआरसी की ओर से शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी गई।

  • डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सेवा अपडेट: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3 अब यात्रियों के लिए खुल गए हैं।” इससे पहले, डीएमआरसी ने गुरुवार को एक्स पोस्ट में बताया था कि लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा। डीएमआरसी ने पोस्ट में लिखा था, “सेवा अपडेट, सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा। अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं।”

    गौरतलब है कि बीते सोमवार वॉयलेट लाइन पर स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर एक कार में तेज धमाका हुआ था। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। यह धमाका इतना जोरदार था कि मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट पर लगे शीशे चकनाचूर हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास स्थित मेट्रो स्टेशनों पर भी एहतियातन कुछ समय के लिए एंट्री रोक दी गई थी।

    जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट की घटना के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में कड़ी निगरानी बढ़ा दी है। सभी मुख्य मार्गों, बाजारों और मेट्रो कॉरिडोर को सीसीटीवी कैमरों के जरिए रियल टाइम मॉनिटर किया जा रहा है। कंट्रोल रूम को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सुरक्षा एजेंसियां करीबी नजर रख रही हैं। पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने की कोशिश को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

  • नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट की जांच के आदेश दिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने

    Sat Nov 15 , 2025
    नई दिल्ली/श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu-Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट की जांच के आदेश दिए (Ordered an Inquiry into the blast at Nowgam Police Station) । इस विस्फोट में नौ लोगों की जान चली गई और 24 लोग घायल हो गए । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved