
नई दिल्ली: पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. जहां सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं देश की दिग्गज कंपनियों की वैल्यूएशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. आंकड़ों पर बात करें तो देश की 8 टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में 2,05,185.08 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. सबसे ज्यादा भारती एयरटेल उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज फायदे में रही.
दोनों की वैल्यूएशन में 55 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. इसका मतलब है कि 8 कंपनियों में से सिर्फ दो कंपनियों की वैल्यूएशन में 1.10 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो गया. वहीं बाकी कंपनियों के मार्केट कैप में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके विपरीत दो कंपनियां ऐसी भी रही कि जिनके मार्केट कैप में कंबाइंडली करीब 40 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved