img-fluid

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा होटल/धर्मशाला और लॉज में चेंकिंग की कार्यवाही लगातार जारी

November 16, 2025

  • होटल में रुकने वालो, किरायेदारो/कामगारों की जानकारी नही देने वाले, 22 लोगों के विरूध्द की गई 223 BNS की कार्यवाही।

इन्दौर। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा सुरक्षा व कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में शहर में होटल/धर्मशाला व लॉज, होस्टल, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि में संदिग्धों की निगरानी के लिए विशेष चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत इंदौर नगरीय क्षेत्र में बाहर से आकर काम करने वाले/रहने वाले कामगारों/श्रमिको/नौकरों, होटल में रुकने वालो तथा किराएदार आदि की जानकारी नियमित रूप से संबंधित पुलिस थानो पर देना आवश्यक है। इस हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर द्वारा भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत इसका उल्लंघन करने वालो के वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम मे इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नगरीय क्षेत्र इंदौर मे दिनांक 15-11-25 को अभियान चलाकर कामगारों/श्रमिको/नौकरों व किरायेदारों आदि की जानकारी ना देने 22 मकान/व्यवसाय व होटल व हॉस्टल मालिको के विरूध्द बी एन एस की धारा 223, 233 (ए) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसके तहत –

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा 01 मकान मालिक – 01. मुकेश चौहान
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा 01 मकान मालिक – 01. शिवनारायण मालवीय
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा 02 मकान मालिक – 01. दीनदयाल कुमावत, 02 हिमांशु कारिया
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा 01 मकान मालिक – 01. हितेश रायकवार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा 01 मकान मालिक – 01. कमल कुशवाह
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा 01 मकान मालिक – 01. रवि मंगवानी

व्यवसाय मालिको के विरूध्द कार्यवाही –
मल्हारगंज द्वारा 02 व्यवसाय मालिकों 1. शुभम मिश्रा, 2.यशदीप सोलंकी
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा 02 व्यवसाय मालिकों 1.मयंक जीनवाल , 2.उषा बुसारिया
पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा 03 व्यवसाय मालिकों 1. गौरव सिंह, 2.मनीष, 3.अजय साहू
पुलिस थाना खजराना द्वारा 01 व्यवसाय मालिकों 1.रुस्तम पटेल
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा 01 व्यवसाय मालिकों 1.माखनलाल कुमावत
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा 01 व्यवसाय मालिकों 1.कन्हैयालाल गोदवानी

होटल संचालक के विरूध्द कार्यवाही –
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा 01 होटल संचालक – 01. निर्भयसिंह
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा 01 होटल संचालक – 01. राजकुमार प्रजापत
पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा 01 होटल संचालक – 01. संदीप विश्वकर्मा
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा 01 होटल संचालक – 01. नरेश पांड्या
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा 01 होटल संचालक – 01. विजय कौशल

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट मे पुलिस आयुक्त इंदौर द्वारा भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है जिसमे जारी आदेश के अनुसार किरायेदारों की सूचना संबंधित मकान/दुकान मालिक द्वारा, छात्रावासों में रह रहे छात्र एवं छात्राओं की सूचना, होटल लॉज, धर्मशाला में रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी ,ठहरने वाले व्यक्तियों की सूची विहित प्रारूप में प्रतिदिन थाने पर देना, मजदूरों/कारीगरों की सूचना ठेकेदार आदि की सुचना संबंधित थाने पर विहित प्रारूप में दी जाना आवश्यक है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अन्य अधिनियमों के साथ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दण्डनीय कार्यवाही की जावेगी।

Share:

  • Bangladesh connection to Delhi blasts! Explosives brought via Murshidabad, major revelation in investigation

    Sun Nov 16 , 2025
    New Delhi: After Pakistan, a Bangladesh connection is now emerging in the Delhi blast case. During the investigation, it has emerged that Bengal was used as a transit route to bring explosives from Bangladesh. A large quantity of explosives arrived in Faridabad via Murshidabad, a district in West Bengal bordering Bangladesh, and the delivery was […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved