
इन्दौर। कल सुबह लगभग आठ बजे पति के साथ बाइक पर इंदौर (Indore) से धार (Dhar) जा रही गर्भवती महिला (pregnant woman) को अचानक प्रसव पीड़ा (Labor pain) होने लगी। वह जैसे-तैसे सडक़ किनारे बने एक मकान वाले से पूछकर पीछे अस्थायी टॉयलेट तक पहुंची, मगर दर्द इतना ज्यादा होने लगा कि वह वहीं तड़पने लगी, तभी उसके पति ने मौके पर मौजूद लोगों से मदद मांगी तो किसी ने कलारिया आयुष्मान आरोग्यम मन्दिर की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुनीता डांगी को फोन कर दिया।
खबर मिलते ही सीएमओ सुनीता कलारिया गांव एक बाइक वाले की मदद से मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला की गर्भ वाली थैली फट चुकी थी। उसने तुरन्त स्थानीय महिलाओं की आड़ में उसकी सामान्य प्रसूति करवाई। सफल प्रसूति की खबर से सभी राहगीर व स्थानीय रहवासियों के चेहरे खुशी से चमक उठे।
शिशु और महिला की हालत ठीक देखकर उसके पति ने राहत की सांस ली। सभी ने दिल खोलकर सीएमओ सुनीता की सराहना करते हुए ढेर सारा आशीर्वाद और दुआएं दीं। इसके बाद मां और शिशु को एम्बुलेंस से बेटमा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। महिला के पति ने अपना नाम श्याम और पत्नी का नाम राजूबाई निवासी केसरी गांव जिला धार बताया। सीएमएचओ डा. माधव हसानी ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुनीता को गर्भवती महिलाओ की सामान्य डिलेवरी (प्रसव) कराने के लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक कई बार पुरस्कार मिल चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved