img-fluid

इंदौर: नारकोटिक्स विंग ने विदेशी युवती को 31 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा

November 19, 2025

इंदौर। नारकोटिक्स विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विदेशी युवती को 31 ग्राम कोकीन पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। यह पहली बार है जब शहर में कोकीन सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। कोकीन जैसे महंगे और अत्यंत घातक नशे की मौजूदगी ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। कार्रवाई मुखबिर की पक्की सूचना पर की गई, जिसके बाद टीम ने ऑपरेशन चलाकर अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चैन की कड़ियाँ उजागर की हैं।


जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिला लिंडा पिता अनाबा 25 वर्ष है, जो अफ्रीकी देश कोटे द’आइवोर की निवासी है। वह भारत में स्टूडेंट वीजा पर आई थी, लेकिन वीजा का गलत उपयोग करते हुए नालासोपारा (मुंबई) में रह रही थी। वहीं से वह देश के बड़े महानगरों में कोकीन की सप्लाई करने के संदेह में नारकोटिक्स विंग की रडार पर थी। टीम को इनपुट मिला था कि वह इंदौर में किसी खरीदार से संपर्क करने वाली है। इसी सूचना पर विशेष निगरानी रखी गई और उसे इंदौर में दबोच लिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के संपर्क में थी, जो अफ्रीकी देशों से भारत के माध्यम से अन्य शहरों में कोकीन की आपूर्ति करता है। जब्त कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि इसके जरिए शहर में पहली बार कोकीन की बड़ी खेप आने की कोशिश की गई थी नारकोटिक्स विंग अब उसके संपर्कों, फाइनेंसरों और देशभर में फैलाए गए नेटवर्क की जांच कर रहा है। टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि स्टूडेंट वीजा पर आने वाले विदेशी नागरिकों का ड्रग रैकेट में उपयोग कैसे किया जा रहा है। गिरफ्तारी को लेकर शहर में नशे के बड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए अहम सफलता माना जा रहा है।

Share:

  • इंदौर: नवजात शिशु का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस नें किया मामला दर्ज

    Wed Nov 19 , 2025
    इंदौर। थाना आजाद नगर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब मुसाखेड़ी चौराहे पर निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे एक नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव नाले के पास पड़ा हुआ था और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved