img-fluid

अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की हिरासत में भेजा, NIA ने कहा- 35 से ज्यादा हत्याकांड से सीधा कनेक्शन

November 19, 2025

नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को अमेरिका से भारत (America to India) में डिपोर्ट कर दिया गया है. NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अनमोल को 19 नवंबर को IGI एयरपोर्ट पर NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया. उसे सीधे सुरक्षा घेरे में पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज दिया है.

अनमोल को 2022 से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका में छिपा हुआ खोजा जा रहा था. वह बाबा सिद्दीकी, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी और विदेश से ऑनलाइन धमकी समेत 18 से अधिक गंभीर मामलों में आरोपी है. वह विदेश से ही आपराधिक गतिविधियों को निर्देशित करता था और एक्सटॉर्शन रैकेट चलाता था.


अदालत ने गैंगस्टर अनमोल 11 दिन की कस्टडी NIA को सौंप दी है. इसके साथ ही एजेंसी को गैंगस्टर नेटवर्क, फंडिंग चैन और विदेश से होने वाली आपराधिक गतिविधियों की गहराई से जांच करने का महत्वपूर्ण समय मिलेगा. हालांकि एजेंसी ने 15 दिन की कस्टडी की मांग की थी. एनआईए ने कोर्ट में दलील दी थी कि अनमोल का 35 मर्डर केस से सीधा कनेक्शन है. लंबे सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर की 11 दिन की रिमांड मंजूर कर दी.

अनमोल बिश्नोई की पेशी पर पटियाला हाउस कोर्ट में इन-कैमरा सुनवाई हुई, जहां केवल सीमित लोगों को ही प्रवेश की अनुमति थी. NIA ने कोर्ट से कहा है कि अनमोल से हिरासत में पूछताछ बेहद जरूरी है, क्योंकि उसके खिलाफ 35 से ज्यादा हत्याकांड और 20 से अधिक अपहरण, धमकी और हिंसा की वारदातों से जुड़े सबूत मिले हैं.

एजेंसी ने यह भी बताया कि उसके पास भारत के दो पासपोर्ट मिलने का मामला फर्जी दस्तावेज़ों के उपयोग की ओर संकेत करता है. NIA की रिमांड शीट में अनमोल के खिलाफ विस्तृत आरोप दर्ज हैं. एजेंसी का मानना है कि कस्टोडियल पूछताछ से उसके साथियों, फाइनेंस नेटवर्क और पूरे क्राइम सिंडिकेट की परतें खुल सकेंगी.

Share:

  • इंदिरा गांधी ने दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया - प्रियंका गांधी वाड्रा

    Wed Nov 19 , 2025
    नई दिल्ली । प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया (Made the world acknowledge India’s Strength) । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved